

सुल्तानपुर में बरसात के मौसम में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सुल्तानपुर नगर पालिका प्रशासन ने इस बार कमर कस ली है।
संचारी रोगों पर करारी चोट
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बरसात के मौसम में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सुल्तानपुर नगर पालिका प्रशासन ने इस बार कमर कस ली है। जिलाधिकारी कुमार हर्ष और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अंकुर कौशिक के सख्त निर्देशों पर अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज के नेतृत्व में जुलाई माह भर नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान और कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। इस पहल का मकसद न सिर्फ गंदगी को खत्म करना है, बल्कि शहरवासियों को रोगमुक्त और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना भी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, अभियान के तहत नगर के गली-मोहल्लों, प्रमुख मार्गों और बड़े नालों की घास की-कटाई कर सफाई की जा रही है। कीटनाशक दवा और डीसी दवा का छिड़काव भी नियमित रूप से कराया जा रहा है। सफाई निरीक्षक अधूलिका सिंह को अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि सफाई नायक और अन्य कर्मियों की टीम लगातार मुस्तैदी से जुटी हुई है।
हाल में पानी का बहाव
अभियान की शुरुआत शास्त्री नगर, करौंदिया, सीताकुंड जैसे प्रमुख क्षेत्रों से की गई, जिसके बाद नगर के सभी वार्डों में व्यापक स्तर पर कार्य चल रहा है। अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज ने बताया कि इस बार संचारी रोग नियंत्रण अभियान को धरातल पर पूरी मजबूती से उतारकर मिसाल पेश की जा रही है। उन्होंने बताया कि घाटों और नालों के भीतर जमी गंदगी की गहराई से सफाई की जा रही है, ताकि किसी भी हाल में पानी का बहाव रुके नहीं और मच्छरों का प्रकोप न बढ़े।
बीमारियों से बचाव
नगर पालिका प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे नालियों में पॉलीथिन और कचरा न फेंके, क्योंकि यही समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा बनता है। साथ ही बरसात के मौसम में घरों और आसपास पानी जमा न होने दें, जिससे बीमारियों से बचाव हो सके।
सुरक्षित जीवन का भरोसा
जिलाधिकारी कुमार हर्ष और सीडीओ अंकुर कौशिक स्वयं अभियान की निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। नगर पालिका की यह पहल न सिर्फ शहर की तस्वीर बदल रही है, बल्कि आम लोगों को स्वस्थ और सुरक्षित जीवन का भरोसा भी दिला रही है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज का कहना है कि इस बार संचारी रोग अभियान को इतना प्रभावी बनाया जा रहा है कि यह जिले में एक उदाहरण के तौर पर सामने आए, और हर मोहल्ला गंदगी मुक्त होकर शहर की सुंदरता में चार चांद लगाए।