Sonbhadra Crime: अप्रैल में की थी लव मैरिज, कुछ ही महीनों में रिश्ते में आई दरार तो उठाया खौफनाक कदम, पढ़ें पूरी खबर

सोनभद्र जिले में एक नवविवाहित युवक ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या कर ली। शादी के बाद पति-पत्नी के बीच बढ़ते विवाद ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया और उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

Updated : 24 July 2025, 12:45 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सेमिया टोला सेरहवा में एक दुखद घटना सामने आई है। 21 वर्षीय रघुनंदन अग्रहरी ने पत्नी से चल रहे पारिवारिक विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया पर जान-पहचान के बाद लव मैरिज की थी, लेकिन विवाह के बाद लगातार हो रहे आपसी झगड़ों ने उसके जीवन को आखिर में खत्म ही कर दिया।

सोशल मीडिया पर शुरू हुई थी प्रेम कहानी

रघुनंदन अग्रहरी की कहानी आज के दौर की आम प्रेम कहानियों जैसी ही थी। सोशल मीडिया के माध्यम से एक लड़की से संपर्क हुआ, बातचीत बढ़ी और अप्रैल 2025 में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ ही महीनों में रिश्ते में तनाव उत्पन्न हो गया। परिवार और सामाजिक दबाव के बीच रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया।

पति-पत्नी के बीच लगातार बढ़ रही थी खटपट

स्थानीय लोगों के अनुसार, रघुनंदन और उसकी पत्नी के बीच अक्सर कहा-सुनी होती थी। कई बार परिवार वालों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि रघुनंदन ने मानसिक तनाव में आकर यह खौफनाक कदम उठा लिया। यह घटना उस समय हुई जब वह घर पर अकेला था।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही जुगैल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मृतक की कॉल डिटेल, सोशल मीडिया चैट और पारिवारिक पृष्ठभूमि की गहराई से जांच की जाएगी।

परिवार में पसरा मातम

घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पिता कल्लू अग्रहरी और अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी इस घटना को लेकर गमगीन माहौल है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि चंद महीने पहले हंसता-खेलता युवक इस कदर टूट जाएगा।

मानसिक तनाव और घरेलू कलह वजह

यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि आज के युवा मानसिक दबाव को झेलने में क्यों असफल हो रहे हैं। छोटी-छोटी पारिवारिक परेशानियां भी आज युवाओं को आत्महत्या जैसे फैसले तक पहुंचा रही हैं।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 24 July 2025, 12:45 PM IST