गोरखपुर में सनसनीखेज हत्याकांड: पुरानी रंजिश के चलते दो भाईयों पर हमला, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

गोरखपुर में सनसनीखेज हत्याकांड: पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र और बेटी ने मिलकर की वारदात, पुलिस ने दबोचा,,पढिए पूरी खबर

Gorakhpur: खोराबार थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक परिवार के तीन लोगों ने मिलकर दो भाइयों पर जानलेवा हमला किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस हमले में बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल है। गोरखपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों पिता, पुत्र और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, 11 जुलाई 2025 को रामबरन टोला, खोराबार निवासी नौमिनाथ उर्फ चैतू, उनके बेटे अरुण कुमार गुप्ता और बेटी संगीता ने पुरानी रंजिश के चलते एक शख्स के दो बेटों पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

इस हमले में बड़े बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ गया, जबकि छोटे बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही खोराबार पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा (मु0अ0सं0-473/2025) दर्ज किया और तुरंत कार्रवाई शुरू की।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक (नगर) और क्षेत्राधिकारी (कैंट) के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष खोराबार ने अपनी टीम के साथ मिलकर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह, नवीन कुमार राय, महिला उपनिरीक्षक हिमांशी पाण्डेय, हेड कांस्टेबल मिथिलेश राय और कांस्टेबल सुरेंद्र भास्कर शामिल थे।

गोरखपुर में गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 1.5 लाख की मोटर साइकिल जब्त, अपराध की कमाई पर पुलिस की नकेल

बरामद हुआ हत्या का सामान
पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार एक लोहे की पाइप, एक लोहे की रॉड और एक लकड़ी का डंडा भी बरामद किया है। इन हथियारों ने इस क्रूर वारदात को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई है।

कौन हैं आरोपी?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी एक ही परिवार से हैं। नौमिनाथ उर्फ चैतू पुत्र स्व. रामदरश गुप्ता,
अरुण कुमार गुप्ता पुत्र नौमिनाथ और संगीता पुत्री नौमिनाथ तीनों का पता रामबरन टोला खोराबार गोरखपुर है।

कानूनी कार्रवाई शुरू
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 191(2), 109 और 103(1) के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गोरखपुर में नकली शराब के बड़े रैकेट का भंडाफोड़; हजारों QR कोड और कैप्स बरामद, एक गिरफ्तार

पुलिस की सख्ती का असर
गोरखपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने इलाके में अपराधियों के बीच दहशत पैदा कर दी है। स्थानीय लोग पुलिस की सक्रियता की सराहना कर रहे हैं, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर पुरानी रंजिश के खतरनाक परिणामों को उजागर किया है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 12 July 2025, 10:21 AM IST