गोरखपुर में नकली शराब के बड़े रैकेट का भंडाफोड़; हजारों QR कोड और कैप्स बरामद, एक गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में नकली शराब का बड़ा रैकेट उजागर हो गया है। इस दौरान शैलेश उर्फ पिंटू गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नकली QR कोड, ढक्कन, और कैप्स बरामद हुए हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 12 July 2025, 9:12 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने नशीले पदार्थों और अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसते हुए एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। थाना कैंट पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने घुघली, महराजगंज निवासी शैलेश उर्फ पिंटू को 62 बोतल जल मिश्रित नकली शराब, 51,710 नकली QR कोड, 30,136 नकली कैप्स, और 14,602 नकली ढक्कनों के साथ गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कैंट थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई। इस दौरान शैलेश उर्फ पिंटू के कब्जे से 20 बोतल (375 ml) इम्पीरियल ब्लू और 42 बोतल (180 ml) रॉयल स्टैग ब्रांड की जल मिश्रित नकली शराब बरामद की गई।

नकली शराब का कारोबार उजागर
इसके अलावा, विभिन्न ब्रांड्स के नकली कैप्स (रॉयल स्टैग: 13,424, इम्पीरियल ब्लू: 4,557, ब्लेंडर प्राइड: 6,700, बैरल सेलेक्ट: 2,120, मैकडॉवेल: 3,335) और नकली ढक्कन (इम्पीरियल ब्लू: 6,563, रॉयल स्टैग: 1,452, ब्लेंडर प्राइड: 5,622, मैकडॉवेल: 965) जब्त किए गए। साथ ही, दो रोल में लगभग 20,000 नकली QR कोड और एक प्लास्टिक की बाल्टी व मग्गा भी बरामद हुआ।

अपराध का तरीका
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह सूरत, गुजरात से नकली ढक्कन, QR कोड, और कैप्स मंगवाता था और इन्हें वाराणसी, भदोही, बलिया, सलेमपुर (देवरिया) सहित अन्य जिलों में बेचता था। वह खाली बोतलों में पानी मिलाकर नकली शराब तैयार करता, उसमें नकली ढक्कन और कैप्स लगाकर QR कोड चिपका देता और फिर स्थानीय बाजारों में बेचता था। यह गोरखनाथ क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार का एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा था।

कानूनी कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा संख्या 363/2025 दर्ज किया गया है, जिसमें यू.पी. आबकारी अधिनियम की धारा 60/62 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(1), और 340(2) के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। फिलहाल अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम
इस ऑपरेशन में आबकारी निरीक्षक मनीष त्यागी, थाना कैंट प्रभारी संजय कुमार सिंह, पैडलेगंज चौकी प्रभारी आशीष कुमार दुबे, SOG/स्वाट प्रभारी सूरज सिंह व मनीष यादव, उपनिरीक्षक केशव कुमार, सुरेंद्र राम, आबकारी विभाग के हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद, कांस्टेबल विकास मिश्रा, राघवेंद्र वर्मा और थाना कैंट के हेड कांस्टेबल आनंद किशोर शामिल थे।

पुलिस की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। जनता से अपील की गई है कि ऐसे गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। गोरखपुर पुलिस की इस कार्रवाई से नकली शराब के कारोबार को बड़ा झटका लगा है, और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

Location : 

Published :