सहारनपुर: मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल की खास मौजूदगी, किसे मिला गोल्ड मेडल?

सहारनपुर स्थित मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय में शनिवार को तीसरे दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल रहीं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 20 September 2025, 3:39 PM IST
google-preferred

Saharanpur: सहारनपुर स्थित मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय में शनिवार को तीसरे दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल रहीं। उन्होंने समारोह में भाग लेते हुए विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान कीं, मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया और विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।

25,456 विद्यार्थियों को दी गई डिग्रियां

दीक्षांत समारोह में इस वर्ष कुल 25,456 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं। इनमें से 8,591 छात्र और 16,865 छात्राएं शामिल रहीं, जो यह दर्शाता है कि शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है।

राज्यपाल का प्रेरणादायक संबोधन

अपने संबोधन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व को समझाने के साथ-साथ संस्कारों और जीवन मूल्यों पर भी बल दिया। उन्होंने कहा: "आज की बेटियां हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने लक्ष्य निर्धारित करें, उच्च शिक्षा प्राप्त करें और माता-पिता व शिक्षकों का सम्मान करें।"

सहारनपुर: मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल की खास मौजूदगी, किसे मिला गोल्ड मेडल?

मेधावी विद्यार्थियों को मिला स्वर्ण पदक सम्मान

कुलपति प्रो. विमला वाई ने जानकारी दी कि समारोह में कुल 90 मेधावी विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। इनमें कुलपति स्वर्ण पदक: 80 विद्यार्थी (59 छात्राएं, 21 छात्र) , कुलाधिपति स्वर्ण पदक: 6 विद्यार्थी (4 छात्राएं, 2 छात्र) और प्रायोजित/स्मृति स्वर्ण पदक: 4 विद्यार्थी शामिल है।

परिसर का निरीक्षण और पौधारोपण

दीक्षांत समारोह के बाद राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु पौधारोपण भी किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को हरित और टिकाऊ भविष्य के लिए योगदान देने की प्रेरणा दी।

भारत–कनाडा रिश्तों में सुधार की पहल, NSA स्तर की बातचीत बनी उम्मीद की किरण

मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह न केवल एक शैक्षणिक उपलब्धि रहा, बल्कि यह समारोह नैतिक मूल्यों, बेटियों के सशक्तिकरण और पर्यावरण चेतना का भी संदेश लेकर आया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी प्रेरणादायक बना दिया।

 

 

 

Location : 
  • Sahanapur

Published : 
  • 20 September 2025, 3:39 PM IST

Advertisement
Advertisement