

फतेहपुर स्थित नेशनल हाईवे-2 पर सोमवार को एक कार की जोरदार टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-2 पर सोमवार को एक कार की जोरदार टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। हादसा बड़ौरी टोल प्लाजा के पास हुआ। घायलों को तत्काल गोपालगंज पीएचसी पहुंचाया गया, जहां दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर किया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,कल्यानपुर थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-2 पर सोमवार को एक कार की जोरदार टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए।
तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार कल्यानपुर क्षेत्र के बड़ौरी गांव निवासी 24 वर्षीय विश्राम, 23 वर्षीय दीपक और 21 वर्षीय नरेन्द्र यादव एक ही बाइक पर सवार होकर किसी कार्य के सिलसिले में घर से निकले थे। जैसे ही उनकी बाइक नेशनल हाईवे पर स्थित बड़ौरी टोल प्लाजा के निकट पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल
जानकारी के मुताबिक बता दें कि टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद विश्राम और दीपक को दवा देकर घर भेज दिया, जबकि नरेन्द्र यादव की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू की
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही कल्यानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था और बाइक सवारों को संभलने का मौका नहीं मिला। फिलहाल पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू कर दी है और घायल युवक के बयान के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उत्तराखंड में मूसलधार बारिश से बर्बादी, कई सड़क मार्गों का संपर्क टूटा, जनजीवन अस्त व्यस्त