

यूपी के बहराइच में दर्दनाक हादसे में पांच की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग घायल हो गए। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
बहराइच: जनपद में दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक की हालत गंभीर हो गई जिसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस में सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ हीजांच में जुटी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, जनपद के बहराइच नानपारा हाईवे स्थित टोल प्लाजा के पास प्राइवेट बस व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई वहीं एक को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि अयोध्या जिले के साहिबगंज थाने के वैदेही नगर के रहने वाले 40 वर्षीय अभय पांडे अपने तीन अन्य साथियों के साथ उत्तराखंड के नीम करोली जा रहे थे। जैसे ही सभी लोग मटेरा थाने के टोल प्लाजा के रघुनाथपुर गांव के पास पहुंचे, इसी दौरान आमने-सामने प्राइवेट बस व कार की टक्कर हो गयी। जिसमें सवार अभय की मौके पर ही मौत हो गई।
तेज रफ्तार बस व कार की टक्कर
वहीं अयोध्या के कोतवाली नगर इलाके के पठान टोला के रहने वाले रामकुमार यादव व महोबरा के रहने वाले विवेक तिवारी को लखनऊ रेफर किया गया था। लखनऊ ले जाते समय विवेक ने दम तोड़ दिया जिससे उनकी भी मौत हो गई वही अयोध्या के अश्वनीपुरम कॉलोनी वजीरगंज जब्ती के रहने वाले मनोज श्रीवास्तव ने नानपारा सीएचसी में दम तोड़ दिया। वही इस घटना के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने जैसे ही शव देखा तो कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार बस व कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कर के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया।
वाहनों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल
इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका लखनऊ में उपचार चल रहा। इस मामले में एसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी घटना कैसरगंज थाना क्षेत्र के डीहवा शेर बहादुर सिंह के रहने वाले 16 वर्षीय सुफियान व फखरपुर थाने के खपुरवा के रहने वाले 17 वर्षीय शिवा एक बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से जरवल से कैसरगंज की ओर आ रहे थे इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक सवार दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें कुछ समय बाद एक किशोर की मौत हो गई वहीं अस्पताल लाते समय दूसरे भी किशोर की मौत हो गई।
इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा डीसीएम चालक को पकड़ लिया गया और जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे कैसरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि डीसीएम चालक को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों की ओर से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही कि जा रही है।