Rahul Gandhi News: रायबरेली में लगे अनोखे बैनर, राहुल-तेजस्वी-अखिलेश को बताया ‘ब्रह्मा-विष्णु-महेश’

राहुल गांधी के रायबरेली दौरे से पहले शहर में लगे बैनर चर्चा का विषय बने। इनमें राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव को ब्रह्मा-विष्णु-महेश बताया गया है। बैनर सपा नेता राहुल निर्मल बागी ने लगाए हैं। पोस्टर पॉलिटिक्स से रायबरेली की राजनीति गरमा गई है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 September 2025, 9:25 AM IST
google-preferred

Raebareli: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दो दिवसीय रायबरेली दौरे से पहले शहर की राजनीति एक अनोखे बैनर को लेकर गरमा गई है। इन बैनरों में विपक्षी गठबंधन के तीन बड़े नेताओं—राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव को हिंदू धर्म के त्रिदेवों ब्रह्मा, विष्णु और महेश का स्वरूप बताकर प्रस्तुत किया गया है।

बैनर बना चर्चा का विषय

शहर के कई हिस्सों में लगाए गए इस बैनर में बड़ा स्लोगन लिखा है—“इंडिया की अंतिम आश, कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु, महेश”। तस्वीर में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ब्रह्मा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को विष्णु और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को महेश (शिव) के रूप में दर्शाया गया है। बैनर लगते ही ये शहरवासियों और सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गए।

किसने लगाए बैनर?

सूत्रों के मुताबिक, इन बैनरों के पीछे समाजवादी पार्टी (सपा) से जुड़े नेता राहुल निर्मल बागी का नाम सामने आ रहा है। वह सपा की लोहिया वाहिनी में प्रदेश सचिव के पद पर हैं। बताया जा रहा है कि बागी ने विपक्षी नेताओं को जनता की उम्मीद की अंतिम किरण बताते हुए यह अनोखा पोस्टर लगाया है।

Weather Alert: अगले 5 दिनों तक क्या बरपाएगी बारिश कहर? IMD ने जारी किया बड़ा अलर्ट

राहुल गांधी के दौरे से पहले सियासी गरमी

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 10 और 11 सितंबर को रायबरेली के दौरे पर हैं। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे। ऐसे समय में यह पोस्टर राजनीतिक माहौल को और ज्यादा गर्म करने का काम कर रहा है। विपक्षी समर्थक इसे नए राजनीतिक संदेश के रूप में देख रहे हैं, वहीं विरोधी दल इसे धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बताकर निशाना साध सकते हैं।

नेताओं की छवि और जनता की प्रतिक्रिया

बैनरों को लेकर रायबरेली के लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग इसे विपक्षी एकजुटता का प्रतीक मान रहे हैं, तो वहीं कुछ नागरिकों का कहना है कि नेताओं को देवी-देवताओं से जोड़ना अनुचित है। हालांकि, इसने यह साफ कर दिया है कि राहुल गांधी के दौरे से पहले सियासी रणनीति के तहत माहौल बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं।

Viral Video: बिजनौर में वायरल हुआ युवक का हथियारों संग वीडियो, प्रशासन पर उठे सवाल

बागी का बयान

सपा नेता राहुल निर्मल बागी ने कहा कि “आज जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान है। ऐसे में विपक्षी नेताओं में ही उसे उम्मीद नजर आती है। यही संदेश हमने बैनर के जरिए देने की कोशिश की है।”  कुल मिलाकर, रायबरेली की सड़कों पर लगे इन बैनरों ने राहुल गांधी के दौरे से पहले राजनीतिक सरगर्मी को और तेज कर दिया है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि विपक्षी और सत्तारूढ़ दल इस अनोखी पोस्टर पॉलिटिक्स पर क्या रुख अपनाते हैं।

 

Location :