

शिक्षा लेने की उम्र में कुछ युवा किस तरह गलत रास्ता पकड़ रहे हैं, इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से सामने आया है। यहां एक युवक का हथियारों के साथ हवाई फायरिंग करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बिजनौर में वायरल हुआ युवक का हथियारों संग वीडियो
Bijnor (Uttar Pradesh): शिक्षा लेने की उम्र में कुछ युवा किस तरह गलत रास्ता पकड़ रहे हैं, इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से सामने आया है। यहां एक युवक का हथियारों के साथ हवाई फायरिंग करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में युवक खुलेआम कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाता नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक दोनों हाथों में हथियार लेकर हवाई फायरिंग कर रहा है। इसके अलावा उसकी पैंट में भी दो हथियार दबे हुए दिखाई देते हैं। युवक की हरकतें ऐसी हैं जैसे वह किसी फिल्मी दुनिया का हीरो हो और पूरे इलाके में उसकी दबंगई से बड़ा कोई न हो।
शिक्षा की उम्र में हथियारों का खेल!
बिजनौर (UP) में युवक का दोनों हाथों में हथियार लेकर हवाई फायरिंग करता वीडियो वायरल।
सूत्रों के मुताबिक युवक का नाम सेजल, कई साथी भी मौजूद थे।
प्रशासन पर उठे सवाल—इतने अवैध हथियार युवाओं तक कैसे पहुंच रहे?#Bijnor #UttarPradesh #viralvideo pic.twitter.com/IfsXJIucHD— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 10, 2025
सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर शासन-प्रशासन का डर इन युवाओं में क्यों नहीं दिखाई देता। बेखौफ होकर हथियारों से लैस होकर वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना गंभीर चिंता का विषय है। इससे यह भी साफ होता है कि प्रशासन की निगरानी और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
PM Uttarakhand Visit: उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
सूत्रों के मुताबिक, वायरल वीडियो में दिख रहा युवक का नाम सेजल बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस वीडियो के समय उसके साथ कई अन्य युवक भी मौजूद थे, जिनके पास भी हथियार थे। हालांकि वीडियो में बाकी युवाओं को शूट नहीं किया गया। यह भी जांच का विषय है कि आखिर ऐसे अवैध हथियार उनके पास आए कहां से।
बिजनौर जिले में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार युवाओं के हथियारों के साथ वीडियो वायरल हो चुके हैं। यह सोचने वाली बात है कि इतनी बड़ी संख्या में अवैध हथियार युवाओं तक पहुंच कैसे रहे हैं। क्या इसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क काम कर रहा है? यह गंभीर सवाल अब पुलिस प्रशासन के सामने है।
डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट पर PM मोदी का जवाब, बोले- ‘भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार’
पूरा मामला जनपद बिजनौर के थाना नांगल सोती, नजीबाबाद क्षेत्र का बताया जा रहा है। अब सबकी निगाहें बिजनौर पुलिस पर हैं कि वह इस वायरल वीडियो पर क्या कार्रवाई करती है। क्या युवक और उसके साथियों पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे या मामला यूं ही ठंडे बस्ते में चला जाएगा, यह आने वाला समय बताएगा।