प्रतापगढ़ में अज्ञात वाहन की टक्कर से रायबरेली निवासी की मौत, परिजनों में कोहराम

रायबरेली निवासी अजय कुमार मिश्रा की प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है, गांव में शोक और सड़क सुरक्षा की मांग तेज हुई। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 2 July 2025, 2:09 PM IST
google-preferred

Pratapgarh : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव अकोढिहा शलीम पुर भैरव निवासी अजय कुमार मिश्रा की प्रतापगढ़ जिले में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक अजय कुमार मिश्रा (उम्र 45 वर्ष) प्रतापगढ़ की तरफ जा रहे थे, जब मानिकपुर थाना क्षेत्र के आला पुर बरियावा के पास उनकी बाइक को एक अज्ञात तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अजय कुमार मिश्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

स्थानीय पुलिस की कार्रवाई
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।

परिजनों में शोक
मामले की सूचना परिजनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर है। अजय कुमार मिश्रा की मौत से परिवार और गांव के लोगों को गहरा सदमा लगा है।

सड़क सुरक्षा की मांग
इस घटना के बाद से स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं और प्रशासन को सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

अजय कुमार मिश्रा की सड़क दुर्घटना में मौत एक दुखद घटना है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह सड़क सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए और ऐसे हादसों को रोकने के लिए काम करे।

अन्य सड़क हादसा
मैनपुरी जिले के थाना दन्नाहार क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बिघरई गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर एक बाइक को टक्कर मारते हुए पलट गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे में जान गंवाने वाले और घायल तीनों युवक शादी से जुड़ी एक मुलाकात के लिए बाइक से निकले थे। वे पास के ही गांव में एक रिश्तेदार के यहां लड़का देखने जा रहे थे। रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने खुशियों के पल को मातम में बदल दिया।

Location : 

Published :