Raebareli News: रायबरेली में जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ, ये होगा खास

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बुधवार को पुलिस लाइन मैदान में दो दिवसीय जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Raebareli: रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बुधवार को पुलिस लाइन मैदान में दो दिवसीय जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई। जिलाधिकारी ने बच्चों को खेल भावना व अनुशासन का संदेश देते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण का भी माध्यम हैं।

प्रतियोगिता में जिले के 18 ब्लॉकों तथा शहरी क्षेत्र की परिषदीय विद्यालयों से चयनित 350 से अधिक बालक-बालिकाएँ विभिन्न खेलों में हिस्सा ले रही हैं। पहले दिन खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़ सहित कई खेल आयोजित किए गए। बच्चों में उत्साह देखते ही बनता था।

मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित कई अधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे। प्रतियोगिता गुरुवार को समाप्त होगी तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

यह प्रतियोगिता बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही है, जिसमें रायबरेली जिले के 18 खंड शिक्षा विभागों के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों के बालक और बालिकाएं शामिल हैं। कुल मिलाकर 350 से अधिक बच्चों ने इसमें शिरकत की। प्रतियोगिता के पहले दिन खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसे खेलों का आयोजन किया गया।

वहीं, दूसरे दिन लंबी कूद, ऊंची कूद, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 600 मीटर दौड़ जैसी प्रतिस्पर्धाएं होंगी। कार्यक्रम के समापन पर, विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे बालक और बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

पुलिस लाइन के मैदान में चल रही प्रतियोगिता में पहले दिन कुश्ती में बालक व बालिका में क्रमशः 25 से 30 किलो में पहला स्थान महेंद्र व पलक, दूसरे स्थान पर विजय व शिवांशी, 30 से 35 किलो में पहला स्थान सचिन व संध्या, दूसरे स्थान पर ताज मोहम्मद व अनवी, 35 से 40 किलो में पहला स्थान हिमांशु व सौम्या, 40 से 45 किलो में पहला स्थान अनुज व मधु, दूसरे स्थान पर मो. साहिल व अंशिका, 45 से 50 किलो में पहले स्थान पर शिवम यादव व श्वेता, दूसरे स्थान पर लवकुश व अनामिका रही। प्राथमिक स्तर कबड्डी बालक बालिका में क्रमशः सलोन व ऊंचाहार प्रथम, दूसरे स्थान पर सतांव व छतोह रही। खो-खो में बालक व बालिका में क्रमशः महराजगंज प्रथम व दूसरे स्थान पर सतांव रहा। इसके साथ ही कबड्डी बालक व बालिका वर्ग जूनियर में बछरावां व ऊंचाहार प्रथम व डलमऊ व गौरा दूसरे स्थान पर रही। बॉलीबॉल बालक व बालिका में क्रमश: सलोन व ऊंचाहार प्रथम, दूसरे स्थान पर अमावां की टीम रही। बैडमिंटन बालक वर्ग में विजेता अजय व दिव्यांशी, उपविजेता अनुज व अनीसा रहीं। युगल में बालक वर्ग में अनुज व दीपक व बालिका वर्ग में दिव्यांशी व शिवांशी विजेता रही। उपविजेता बालक वर्ग में अंशू व रितिक व बालिका वर्ग में राखी व अनीसा रही।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 20 November 2025, 2:21 AM IST