नैनीताल में ठंड बढ़ते ही प्रशासन सतर्क, बेघर और असहायों के लिए राहत इंतजाम तेज

नैनीताल में बढ़ती ठंड और शीतलहर के बीच जिला प्रशासन ने बेघर और असहाय लोगों को राहत देने के लिए कंबल वितरण , रेनबसेरों की व्यवस्था और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मुहिम तेज कर दी है , डीएम ललित मोहन रयाल ने सभी नगर निकायों को सख्त निर्देश जारी किए हैं ।

Nainital: नैनीताल में सर्द हवाओं ने दस्तक क्या दी , प्रशासन पहले ही रात की ठिठुरन से लड़ने के लिए तैयार खड़ा नजर आने लगा है । जिले में तापमान गिरते ही सबसे पहले उन लोगों की चिंता बढ़ जाती है जिनके पास सिर छिपाने के लिए ठिकाना नहीं है , इसलिए इस बार जिला प्रशासन ने ठंड के मौसम को हल्के में नहीं लिया और शीतलहर से पहले ही एक बड़ी राहत मुहिम शुरू कर दी है ।

डीएम ललित मोहन रयाल ने साफ कर दिया है कि सर्दी की मार किसी बेघर , असहाय या मजबूर इंसान की जान पर न आ जाए , इसलिए पूरे जिले में कंबल बांटने और अलाव जलाने की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाए । उन्होंने नगर निकायों को फटाफट निर्देश भेजते हुए कहा कि शहर के हर उस कोने पर अलाव उपलब्ध होना चाहिए जहां कोई रात गुजारता है , चाहे वह धर्मशाला हो , रेनबसेरा हो , मुसाफिरखाना हो या रेलवे और बस स्टेशन का बाहर का इलाका ।

इस बार सिर्फ अलाव ही नहीं , बल्कि रेनबसेरों की हालत को भी दुरुस्त करने पर खास जोर है । डीएम ने कहा कि ठंड के मौसम में रेनबसेरा केवल छत नहीं बल्कि किसी की जिंदगी बचाने वाली जगह बन जाता है , इसलिए बिजली से लेकर पानी तक , बिस्तर से लेकर साफ सफाई तक हर सुविधा पूरी रखी जाए । साथ ही इन रेनबसेरों का व्यापक प्रचार भी किया जाए ताकि कोई भी जरूरतमंद सड़क पर न सोए बल्कि सुरक्षित जगह जाकर रात गुजार सके ।

शीतलहर से निपटने की इस मुहिम को मजबूत बनाने के लिए डीएम रयाल ने हर नगर निकाय में नोडल अधिकारी तैनात कर दिए हैं , हल्द्वानी नगर निगम में जिम्मेदारी सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट को मिली है , नैनीताल में अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा को , रामनगर में आलोक उनियाल को , कालाढूंगी में अभिनव कुमार को , भीमताल में राहुल कुमार को , भवाली में सुधीर कुमार को और लालकुआं नगर पंचायत में ईश्वर सिंह रावत को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

इन अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि सर्दी की हर रात पर नजर रखी जाए और इंतजामों में जरा भी ढिलाई न हो , क्योंकि ठंडी हवा इंतजार नहीं करती और प्रशासन का काम है कि उससे पहले तैयार खड़ा रहे ।

अब जिले में ठंड चाहे जितनी बढ़ जाए , प्रशासन कोशिश में है कि किसी गरीब की रात कंबल के बिना न कटे और किसी बेघर को सर्द हवाओं के बीच आसरा तलाशने के लिए भटकना न पड़े ।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 20 November 2025, 2:47 AM IST

Advertisement
Advertisement