नैनीताल में ठंड बढ़ते ही प्रशासन सतर्क, बेघर और असहायों के लिए राहत इंतजाम तेज
नैनीताल में बढ़ती ठंड और शीतलहर के बीच जिला प्रशासन ने बेघर और असहाय लोगों को राहत देने के लिए कंबल वितरण , रेनबसेरों की व्यवस्था और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मुहिम तेज कर दी है , डीएम ललित मोहन रयाल ने सभी नगर निकायों को सख्त निर्देश जारी किए हैं ।