Street Dogs: SC के आदेश को लेकर भड़के डॉग लवर्स, इंडिया गेट पर आवारा कुत्तों के समर्थन में किया प्रदर्शन
दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को आश्रय गृहों में भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ इंडिया गेट पर सैकड़ों डॉग प्रेमी और देखभालकर्ता विरोध में जुटे। प्रदर्शनकारी इस आदेश को अमानवीय और कुत्तों के खिलाफ बताकर सरकार से फैसले पर पुनर्विचार की मांग कर रहे थे। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बिना अनुमति प्रदर्शन करने के चलते दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। पशु प्रेमियों का कहना है कि इससे कुत्तों की स्वाभाविक जीवनशैली और देखभाल दोनों प्रभावित होगी।