महराजगंजः एसडीएम ने अस्थायी रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश...

डीएन ब्यूरो

शनिवार को सिसवा रेलवे स्टेशन परिसर में बने अस्थायी रैन बसेरा का एसडीएम औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होनें वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



महराजगंजः आज सिसवा नगर पंचायत की ओर से कड़ाके की ठंड से निजात पहुंचाने के लिए यात्रियों और गरीबों के लिए ठहरने की व्यवस्था के लिए रैन बसेरे बनाए गए हैं। इन रैन बसेरों का निचलौल एसडीएम ने औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां रैन बसेरा में सभी सुविधाएं ठीक पायी गई।

यह भी पढ़ें: CDO ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप 

निरिक्षण करते हुए एसडीएम

इसके साथ ही उन्होनें कहा की अगले साल से रैन बसेरा ऊंची जगहों पर बनाया जाएगा। जिससे बारिश के समय किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। 

यह भी पढ़ेंः अवैध रूप से संचालित प्राइवेट हॉस्पिटल, पैथोलॉजी सेंटर, मेडिकल स्टोर पर छापेमारी

सर्दी के मौसम में यात्रियों और गरीब लोगों को रात में कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरा की जरूरत पड़ती है ताकि वे सर्दी से बच सकें। वहीं नपा कर्मी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस रैन बसेरा में यात्रियों के ठहरने के लिए बिस्तर, कम्बल, लाइट और बाहर अलाव की व्यवस्था की गई है।  

उन्होंने एसडीएम को यह भी अवगत कराया कि रैन बसेरा में रात को रूकने वालों की सूची तैयार की जाती है और उससे दस्तावेज लेने के बाद रजिस्टर में एंट्री करके ठहराया जाता है।










संबंधित समाचार