Cough Syrup Scandal: कफ सिरप स्कैंडल आखिर कैसे आया सामने? किंगपिन से लेकर नेटवर्क तक की सनसनीखेज कहानी
उत्तर प्रदेश के कफ सिरप कांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। नशे का एक ऐसा दंश जिसने न जाने अबतक पता नहीं कितने घरों के चिराग बुझा दिए। गाजियाबाद, वाराणसी में गोदाम बनाकर इस कफ सिरप की सप्लाई यूपी से झारखंड, पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश और बिहार से नेपाल तक की जा रही थी।