Raebareli Liquor Sieze: रायबरेली में पकड़ी गई कच्ची शराब, तीन के खिलाफ कसा शिकंजा

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेशानुसार, अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में, आबकारी विभाग एवं थाना शिवगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गयी।

Raebareli: रायबरेली में आज आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब निर्माण के अड्डो व संदिग्ध स्थानों पर कार्यवाही की है। जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेशानुसार, अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में, आबकारी विभाग एवं थाना शिवगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गयी।

टीम द्वारा तहसील महाराजगंज के थाना शिवगढ़ अंतर्गत संदिग्ध ग्राम तौली, पहनसा, हरिहरपुर में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों व संदिग्ध घरों पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान 68 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 550 किलो लहन बरामद कर लहन को मौके पर नष्ट करते हुए 03 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किये गए। डीईओ दिनेश कुमार ने कहा है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।

इसी प्रकार से संचालित विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत गत दिवस जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक की टीम द्वारा तहसील सदर के थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विवियापुर एवं अहियारायपुर में दबिश दी गई।

दबिश के दौरान टीम ने 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की तथा लगभग 350 किलोग्राम महुआ लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए गए व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 03 अभियोग पंजीकृत किए गए।

जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने हेतु ऐसी सतत एवं सख्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 20 November 2025, 2:37 AM IST