हिंदी
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर मंगलवार देर रात तेज रफ्तार लोडर वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिनका हादसे में बाइक सवार इसराद 25 वर्ष पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम भोजपुर, थाना लालगंज की मौके पर ही मौत हो गई।
अस्पताल में मौजूद लोग
Raebareli: रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर मंगलवार देर रात तेज रफ्तार लोडर वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिनका हादसे में बाइक सवार इसराद 25 वर्ष पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम भोजपुर, थाना लालगंज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी सलमान 27 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ओवरलोडेड लोडर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस ने घायल सलमान को तत्काल उपचार के लिए सीएससी लालगंज पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक इसराद के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोडर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
डॉ. संजीव सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीएचसी लालगंज, ने बताया कि घायल सलमान को गंभीर चोटें आई हैं। सिर और पैर में गहरे घाव हैं। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है।