Raebareli News: विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवक से ठगी, ऐसे बनाया शिकार

रायबरेली में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ताजा मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवक को सऊदी अरब में क्लीनर की नौकरी और अच्छा वेतन दिलाने के लालच में 1 लाख 40 हजार रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। पीड़ित ने जिला पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Raebareli: जनपद में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां एक युवक को सऊदी अरब में क्लीनर की नौकरी और अच्छा वेतन दिलाने के लालच में 1 लाख 40 हजार रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। पीड़ित ने जिला पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पीड़ित की पहचान शाबान पुत्र मोहम्मद अलीम, निवासी ग्राम संदी नागिन, थाना मिल एरिया के रूप में हुई है।

पीडित ने बताया कि आरोपी शिव शंकर पुत्र भोला और उनका पुत्र आशीष शर्मा, निवासी डिघिया बाजार, विकास खंड अमावां, थाना मिल एरिया, जिला रायबरेली ने उसे रियाद (सऊदी अरब) में क्लीनर की नौकरी और अच्छा वेतन दिलाने का झांसा दिया।

रायबरेली में युवक की मौत पर बवाल: अवध हॉस्पिटल सील, सैकड़ों ग्रामीणों का जेल रोड पर हंगामा

आरोपियों ने एम्प्लॉयमेंट वीजा देने का वादा किया था, लेकिन सप्लायर वीजा बनवाकर उसे भेज दिया। पीड़ित का दावा है कि वह अधिक पढ़ा-लिखा नहीं है, इसलिए वह धोखे को समझ नहीं पाया।

विदेश में जाकर मिला दूसरा काम

रियाद पहुंचने पर आशीष शर्मा (जो खुद रियाद में रहता है) उसे क्लीनर की नौकरी न दिलाकर दम्माम ले गया। वहां उसे 60-70 किलो वजनी कंटेनरों का सामान उठाकर ले जाने का काम दिया गया। पीड़ित ने तीन दिन तक किसी तरह काम किया, लेकिन इसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया और वापस भारत भेज दिया गया।

पीड़ित ने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर आरोपियों के दो बैंक खातों में फोन पे के जरिए कुल 1,40,000 रुपये ट्रांसफर किए थे। उसके पास सभी फोन पे ट्रांजेक्शन की डिटेल्स मौजूद हैं।

बाद में पीड़ित को पता चला कि आरोपी गांव के कई अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह की ठगी कर चुके हैं। उनका कहना है कि आरोपी एक सक्रिय गिरोह चला रहे हैं, जो विदेश में नौकरी के नाम पर लोगों को ठग रहा है।

Video में समझें: रायबरेली में अस्पताल की लापरवाही से युवक की मौत, सैकड़ों ग्रामीणों का हंगामा तेज

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली से आरोपियों शिव शंकर और आशीष शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रायबरेली में साइबर ठगी और विदेश रोजगार ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 18 December 2025, 5:37 PM IST