नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता, शातिर चोर चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार

नैनीताल पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ शातिर चोर लक्ष्मण मौर्य को गिरफ्तार किया। आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस लगातार सतर्कता और कार्रवाई के जरिए जिले में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पा रही है।

Nainital: एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के कड़े निर्देशों और जिले में लगातार बढ़ाई गई सतर्कता के चलते नैनीताल पुलिस को चोरी के मामलों में एक अहम सफलता हाथ लगी है। चोरगलिया थाना पुलिस ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान 26 वर्षीय लक्ष्मण मौर्य के रूप में हुई है, जो पहले भी कई बार चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।

क्या है पूरा मामला?

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन तथा अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लालकुआ श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक चोरगलिया हरपाल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 17 दिसंबर 2025 को एमवीआर बैरियर, चोरगलिया के पास चेकिंग के दौरान आरोपी को संदिग्ध अवस्था में रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक काले रंग की स्पलैण्डर मोटरसाइकिल बरामद हुई, जो चोरी की पाई गई। बरामद मोटरसाइकिल का चेचिस नंबर MBLHAR081HHC46379 बताया गया है।

Naninital News: छात्र संघ चुनाव संपन्न! डीएसबी परिसर नैनीताल में 29 और 30 सितम्बर को अवकाश

लंबा आपराधिक इतिहास

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी लक्ष्मण मौर्य का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ हल्द्वानी, मुखानी और चोरगलिया थानों में चोरी और अन्य संबंधित अपराधों के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी पेशेवर चोर है और क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि चोरी की अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया जा सके।

पुलिस अधिकारियों ने की सराहना

इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह के साथ उप निरीक्षक सुनील गोस्वामी, हेड कांस्टेबल मंजीत सिंह, कांस्टेबल भारत भूषण और कांस्टेबल चंदन सिंह शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए इस तरह की सघन चेकिंग और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

कौन हैं तान्या मित्तल? Bigg Boss 19 की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का सफर; कम पैसों से की शुरूऔर और अब ग्लोबली…

नैनीताल पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 18 December 2025, 6:59 PM IST