Naninital News: छात्र संघ चुनाव संपन्न! डीएसबी परिसर नैनीताल में 29 और 30 सितम्बर को अवकाश

डीएसबी परिसर नैनीताल में छात्र संघ चुनाव 2025 की मतदान और मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद परंपरा के अनुसार परिसर में अवकाश घोषित किया गया है। निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा और नव निर्वाचित अध्यक्ष करण सती ने 29 व 30 सितम्बर 2025 को अवकाश घोषित किया।

Nainital: कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में छात्र संघ चुनाव 2025 की मतदान और मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद परंपरा के अनुसार परिसर में अवकाश घोषित किया गया है। निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा और नव निर्वाचित अध्यक्ष करण सती ने 29 व 30 सितम्बर 2025 को अवकाश घोषित किया।

चुनाव प्रक्रिया के बाद निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत और चुनाव अधिकारी प्रो. अमित जोशी ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और विश्वविद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को भी विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

डीएसबी परिसर में छात्र संघ चुनाव हर साल उत्सव जैसा माहौल लेकर आता है। इस बार भी छात्रों के उत्साह और प्रशासन के सहयोग से चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह सफल रही, जिसके बाद परिसर में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 27 September 2025, 8:36 PM IST