हिंदी
बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल बिजली विभाग के लाइनमैन नरेंद्र पाल की 9 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। ड्यूटी पर निकले कर्मचारी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता नरेंद्र पाल ही घर के एकमात्र कमाने वाले थे। उनके जाने से परिवार पर आर्थिक संकट भी गहरा गया है।
सड़क हादसा (Img: Google)
Budaun: बदायूं जिले में एक सड़क हादसे ने एक पूरे परिवार की जिंदगी अंधेरे में धकेल दी। सखानू चौराहे पर नौ दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल बिजली विभाग के कर्मचारी नरेंद्र पाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। नरेंद्र पाल बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान बिजली की खराबी ठीक करने के लिए निकले थे। यह घटना अलापुर थाना क्षेत्र में हुई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, गिरधरपुर गांव के मृतक नरेंद्र पाल रहने वाले थे। नौ दिन पहले वह सखानू चौराहे के पास काम से जा रहे थे। तभी एक बाइक की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर किया गया। परिजन लगातार उनकी जान बचाने की कोशिश में जुटे रहे लेकिन आखिरकार इलाज के दौरान नरेंद्र पाल ने दम तोड़ दिया।
Lucknow News: बिजली के बिल से छुटकारा! सोसाइटी मे लगा सोलर प्लांट, UPNEDA के निदेशक ने किया निरीक्षण
नरेंद्र पाल की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में मातम पसर गया। पत्नी, बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता नरेंद्र पाल ही घर के एकमात्र कमाने वाले थे। उनके जाने से परिवार पर आर्थिक संकट भी गहरा गया है। हमें न्याय दें।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि हादसा बाइक की टक्कर से हुआ था और पूरे मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।