हिंदी
कोल्हुई(महराजगंज) जिले में पंचायती राज व्यवस्था को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। बृजमनगंज विकास खंड की ग्राम सभा खड़खोड़ी के पंचायत भवन में ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) के साथ कथित अभद्रता, जातिसूचक गाली-गलौज, मारपीट की कोशिश और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज हुआ है।
ग्राम प्रधान पर गंभीर धाराओं में FIR;
Maharajgani: कोल्हुई(महराजगंज) जिले में पंचायती राज व्यवस्था को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। बृजमनगंज विकास खंड की ग्राम सभा खड़खोड़ी के पंचायत भवन में ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) के साथ कथित अभद्रता, जातिसूचक गाली-गलौज, मारपीट की कोशिश और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज हुआ है। इस प्रकरण ने पंचायत व्यवस्था की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीड़ित सचिव सर्वेश सोनकर के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे वे पंचायत भवन में शासकीय कार्यों और SIR का निस्तारण कर रहे थे। इसी दौरान आरोप है ग्राम प्रधान अपने कुछ सहयोगियों के साथ पहुंचे और बिना आवश्यक दस्तावेजों या वैधानिक प्रक्रिया के जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का दबाव बनाने लगे।सचिव द्वारा नियमों का हवाला देकर वैध प्रक्रिया की जानकारी देने पर प्रधान कथित तौर पर आक्रोशित हो गए।
Maharajganj Crime: पेड़ से लटका मिला विवाहिता महिला का शव, परिजनों में मचा कोहराम
आरोप है कि उन्होंने सचिव को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया, हाथापाई की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। घटना के समय पंचायत भवन में मौजूद अन्य लोग सहम गए और पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया।
कोल्हुई (महराजगंज): पंचायत भवन में दबंगई का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान पर पंचायत सचिव से अभद्रता, जातिसूचक गाली, मारपीट की कोशिश और जान से मारने की धमकी देने का आरोप। SC/ST एक्ट सहित गंभीर धाराओं में FIR दर्ज।#Maharajganj #Kolhui #Panchayat #SCSTAct #BreakingNews pic.twitter.com/MQ5NexLzJq
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 18, 2025
बताया जा रहा है कि पूरी घटना पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। यह फुटेज जांच के लिए महत्वपूर्ण सबूत मानी जा रही है। सचिव ने किसी तरह स्थिति संभाली और अपनी जान बचाते हुए कोल्हुई थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
Maharajganj News: प्रदेश अध्यक्ष के जनपद में सैकड़ों कांग्रेसी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की। ग्राम प्रधान और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपराध संख्या 0269/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(3), 352 तथा SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है और आरोपी प्रधान पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी है।यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में पद के दुरुपयोग और जातीय भेदभाव की गंभीर समस्या को उजागर करती है।