गोरखपुर: पिपराइच में लूट-छिनैती गिरोह पर बड़ा प्रहार, 4 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

गोरखपुर में संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत पिपराइच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पिपराइच अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा यह कार्रवाई की गई।

Gorakhpur: जनपद गोरखपुर में संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत पिपराइच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लूट और छिनैती जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाले चार शातिर अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गिरोह पर पुलिस ने करारा प्रहार किया है।

छिनैती की घटनाओं को दिया अंजाम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पिपराइच अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना विशाल कुमार पुत्र रामसुमेर निवासी महमूदाबाद उर्फ मुगलपुरा थाना पिपराइच है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देता था। गिरोह के अन्य सदस्य राज उर्फ राजकुमार, दीपक कुमार और विनय बताए गए हैं।

गोरखपुर: रेलवे में फर्जी नौकरी का काला खेल बेनकाब, गैंगस्टर की 1 करोड़ की संपत्ति जब्त

आमजन में भय का माहौल

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय था और इसके सदस्यों के कारण आमजन में भय और आतंक का माहौल बना हुआ था। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधियों की गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गैंग का लीडर

पुलिस का कहना है कि गैंग लीडर विशाल कुमार के खिलाफ लूट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं, जिनमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराएं शामिल हैं। वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों राज उर्फ राजकुमार, दीपक कुमार और विनय का भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिन पर पिपराइच थाने में लूट, छिनैती और आपराधिक षड्यंत्र से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं।

गोरखपुर विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति का भव्य आयोजन, नारी शक्ति के शौर्य और नेतृत्व का जीवंत मंचन

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई यह कार्रवाई अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए है। इससे न सिर्फ इस गिरोह की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा, बल्कि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था भी मजबूत होगी। पुलिस ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि संगठित अपराध में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि लंबे समय से लूट-छिनैती की घटनाओं से लोग डरे हुए थे, लेकिन अब पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और जनता में भरोसा बढ़ा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 18 December 2025, 6:57 PM IST