हिंदी
महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआरी टोला सिंहपुर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा की एक और गंभीर तस्वीर सामने लाता है।
कोल्हुई थाना
Maharajganj: महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआरी टोला सिंहपुर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा की एक और गंभीर तस्वीर सामने लाता है।
जानकारी के अनुसार, मनीषा (पत्नी रामरतन) की 30 नवंबर को ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अचानक हुई इस मौत से गांव में सनसनी फैल गई। शुरुआती तौर पर ससुराल पक्ष ने इसे सामान्य मौत बताया, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए मामला संदिग्ध माना गया।
मनीषा की मौत की सूचना मिलते ही मायके वाले ससुराल पहुंचे। उन्होंने मौत को स्वाभाविक मानने से इनकार करते हुए इसे सुनियोजित हत्या करार दिया। परिजनों का आरोप था कि शादी के बाद से ही मनीषा को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।
Aligarh Crime: अलीगढ़ में प्रॉपर्टी विवाद ने लिया खूनी रूप, जानें पूरा मामला
मृतका की मां मेवाती देवी ने कोल्हुई थाने में तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग, मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना और हत्या का गंभीर आरोप लगाया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति रामरतन को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि पति की भूमिका मामले में संदिग्ध पाई गई थी।
गुरुवार को पुलिस ने फरार चल रहे अन्य आरोपियों सास और ससुर को उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Firing in UP: अलीगढ़ में प्रॉपर्टी विवाद में चली गोली, बेटे की मौत, पिता गंभीर
थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि अब तक दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है और शेष की तलाश की जा रही है।
यह घटना एक बार फिर दहेज प्रथा की भयावह सच्चाई को उजागर करती है, जहां नवविवाहिता की जिंदगी लालच और हिंसा की भेंट चढ़ गई। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी निष्पक्षता से की जा रही है ताकि सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।