Maharajganj Murder: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, सास-ससुर गिरफ्तार

महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआरी टोला सिंहपुर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा की एक और गंभीर तस्वीर सामने लाता है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 18 December 2025, 8:32 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआरी टोला सिंहपुर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा की एक और गंभीर तस्वीर सामने लाता है।

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत

जानकारी के अनुसार, मनीषा (पत्नी रामरतन) की 30 नवंबर को ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अचानक हुई इस मौत से गांव में सनसनी फैल गई। शुरुआती तौर पर ससुराल पक्ष ने इसे सामान्य मौत बताया, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए मामला संदिग्ध माना गया।

मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

मनीषा की मौत की सूचना मिलते ही मायके वाले ससुराल पहुंचे। उन्होंने मौत को स्वाभाविक मानने से इनकार करते हुए इसे सुनियोजित हत्या करार दिया। परिजनों का आरोप था कि शादी के बाद से ही मनीषा को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

Aligarh Crime: अलीगढ़ में प्रॉपर्टी विवाद ने लिया खूनी रूप, जानें पूरा मामला

मां की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

मृतका की मां मेवाती देवी ने कोल्हुई थाने में तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग, मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना और हत्या का गंभीर आरोप लगाया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

पति पहले ही भेजा जा चुका है जेल

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति रामरतन को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि पति की भूमिका मामले में संदिग्ध पाई गई थी।

दो सप्ताह बाद सास-ससुर की गिरफ्तारी

गुरुवार को पुलिस ने फरार चल रहे अन्य आरोपियों सास और ससुर को उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Firing in UP: अलीगढ़ में प्रॉपर्टी विवाद में चली गोली, बेटे की मौत, पिता गंभीर

पुलिस जांच जारी, अन्य आरोपियों की तलाश

थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि अब तक दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है और शेष की तलाश की जा रही है।

दहेज प्रथा की कड़वी सच्चाई

यह घटना एक बार फिर दहेज प्रथा की भयावह सच्चाई को उजागर करती है, जहां नवविवाहिता की जिंदगी लालच और हिंसा की भेंट चढ़ गई। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी निष्पक्षता से की जा रही है ताकि सभी दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 18 December 2025, 8:32 PM IST