हिंदी
रायबरेली जनपद में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी ने सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में सपा रायबरेली के जिला अध्यक्ष बीरेंद्र यादव ने विकास खंड दीन शाह गौरा क्षेत्र के गदागंज में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एक व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की।
SIR अभियान को लेकर सपा की समीक्षा बैठक
Raebareli: रायबरेली जनपद में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी ने सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में सपा रायबरेली के जिला अध्यक्ष बीरेंद्र यादव ने विकास खंड दीन शाह गौरा क्षेत्र के गदागंज में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एक व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बीरेंद्र यादव ने कहा कि SIR अभियान के नाम पर भाजपा सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा हमला कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाताओं से नाम और पहचान पूछकर योजनाबद्ध तरीके से मतदाता सूची से नाम हटाए जा रहे हैं। इससे आम जनता को उनके मताधिकार से वंचित करने की कोशिश की जा रही है, जो लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है।
बीरेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार बदले की राजनीति के तहत काम कर रही है और संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को लगातार कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार खुद चुनाव आयोग की भूमिका निभाने की कोशिश कर रही है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए उचित नहीं है।
UP News: रायबरेली में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, जानें पूरी खबर
जिला अध्यक्ष ने दावा किया कि यह पूरी प्रक्रिया खास तौर पर पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) वर्ग के मतदाताओं को मतदान से वंचित करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि इन वर्गों के मतदाताओं के नाम चुन-चुनकर हटाए जा रहे हैं, ताकि चुनावी लाभ हासिल किया जा सके।
बैठक में बीरेंद्र यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे हर बूथ पर पूरी सतर्कता के साथ निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से न कटने पाए।
जिला अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता पाई जाती है तो समाजवादी पार्टी इसे सड़क से लेकर चुनाव आयोग तक मजबूती से उठाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी लोकतंत्र, संविधान और मताधिकार की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
Video में समझें: रायबरेली में अस्पताल की लापरवाही से युवक की मौत, सैकड़ों ग्रामीणों का हंगामा तेज
बैठक के अंत में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर लोकतंत्र, संविधान और आम जनता के मताधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।