हिंदी
इंटरनेशनल शोतोकान कराटे डू क्योंकाई के तत्वावधान में एम. के. कराटे एकेडमी, गोलाबाजार गोरखपुर द्वारा द्वितीय कराटे कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वी.एस.एस.वी. इंटर कॉलेज के सामने आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों और युवाओं में कराटे के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
बच्चों और युवाओं में दिखा कराटे के प्रति जबरदस्त उत्साह
Gorakhpur: इंटरनेशनल शोतोकान कराटे डू क्योंकाई के तत्वावधान में एम. के. कराटे एकेडमी, गोलाबाजार गोरखपुर द्वारा द्वितीय कराटे कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वी.एस.एस.वी. इंटर कॉलेज के सामने आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों और युवाओं में कराटे के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस परीक्षा में कुल लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी मेहनत और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया।
ग्रेडिंग परीक्षा के दौरान प्रतिभागियों को उनके कौशल और प्रदर्शन के आधार पर येलो, ऑरेंज, ग्रीन, ब्लू और परपल बेल्ट प्रदान की गई। परीक्षा का संचालन अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियन, ब्लैक बेल्ट 5वीं डान डिग्री शिहान पन्नीलाल यादव के नेतृत्व में किया गया।
गोरखपुर: जीजा से उधार के पैसे मांगना पड़ा भारी, साले ने परिवार संग मिलकर बेरहमी से पिटाई की
उनके साथ ब्लैक बेल्ट 3वीं डान शंभू नाथ, मनोज कुमार और ज्वाला प्रसाद ने निर्णायक की भूमिका निभाई। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की तकनीक, संतुलन, आत्मविश्वास और अनुशासन का गहन मूल्यांकन किया।
येलो बेल्ट प्राप्त करने वालों में सक्षम पांडे, आदित्य पांडे, मारुति नंदन वर्मा, श्री कृष्ण वर्मा, आर्याशं डजनाथन, अनुराग गुप्ता, युवान राय, कात्यायनी विश्वकर्मा, आयुषी मिश्रा, सृष्टि गौतम, दृष्टि गौतम और यशवंत कुमार शामिल रहे। ऑरेंज बेल्ट श्रेणी में दीपिका भारती, माधवी मोदनवाल, मयंक यादव, संतोष, रामप्रकाश, आशीष कुमार, अदनान कुरैशी, आन्वी द्विवेदी, रेहान खान, अनुराग गुप्ता और आयुषी मिश्रा ने सफलता हासिल की। वहीं ग्रीन बेल्ट पाने वालों में दिव्यांश जायसवाल, आरो यादव, शौर्य साहनी, अक्षिता यादव और पवन कुमार शामिल रहे। परपल बेल्ट की श्रेणी में आदर्श कुमार, हरिओम कुमार और पवन कुमार यादव ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
गोरखपुर में दर्दनाक रेल हादसा: मालगाड़ी और एक्सप्रेस के बीच फंसी महिला और दो मासूम
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी दिलीप कुमार उमर रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि कराटे न केवल आत्मरक्षा का माध्यम है, बल्कि यह बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस भी विकसित करता है।
कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित लोग, अभिभावक और कराटे प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजन के सफल समापन पर एम. के. कराटे एकेडमी के प्रशिक्षकों और आयोजकों की सभी ने सराहना की।