गोरखपुर में प्रेक्षक ने एसआईआर की गहन समीक्षा, मतदाता सूची को लेकर दिया ये निर्देश

निरीक्षण के क्रम में विशेष रोल प्रेक्षक शहर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 302, 303, 304 एवं 305 स्थित सेंट एंड्रयूज कॉलेज पहुंचे, जहां बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन जांच की गई।

Gorakhpur: गोरखपुर में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष रोल प्रेक्षक सिद्धार्थ जैन आईएएस, संयुक्त सचिव सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार ने गोरखपुर जनपद के शहर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) एवं एनुअल इंटेंसिव रिवीजन (एआईआर) कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची को शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों का बारीकी से जायजा लिया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

निरीक्षण के क्रम में विशेष रोल प्रेक्षक शहर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 302, 303, 304 एवं 305 स्थित सेंट एंड्रयूज कॉलेज पहुंचे, जहां बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन जांच की गई। बीएलओ इंदु श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता, ज्योति सिंह एवं स्वाति सोनकर ने मतदाता सूची से संबंधित सत्यापन, संशोधन, नाम जोड़ने एवं हटाने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। प्रेक्षक ने घर-घर जाकर किए जा रहे मतदाता सत्यापन, नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने तथा प्राप्त फार्मों के समयबद्ध निस्तारण की प्रक्रिया की समीक्षा की।

गोरखपुर में नशे के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार, 105 ग्राम हेरोइन के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार; पढ़ें पूरी खबर

निरीक्षण के दौरान विशेष रोल प्रेक्षक ने मौके पर उपस्थित मतदाताओं से सीधा संवाद कर एसआईआर कार्यों की प्रगति, पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता के संबंध में फीडबैक भी लिया। मतदाताओं ने बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों को संतोषजनक बताया। प्रेक्षक ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए सकारात्मक संकेत करार दिया।

इस अवसर पर एडीएम वित्त विनीत सिंह, उप जिलाधिकारी सदर दीपक गुप्ता, राजू सिंह, धनंजय कुमार श्रीवास्तव सहित भाग संख्या 301 से 310 तक के सुपरवाइजर, बड़ी संख्या में बीएलओ एवं मतदाता उपस्थित रहे। अधिकारियों ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

विशेष रोल प्रेक्षक सिद्धार्थ जैन ने बीएलओ की सक्रियता एवं मतदाताओं की सहभागिता की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने कार्यों को समयबद्ध, निष्पक्ष एवं पूरी पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया।

गोरखपुर का सरकारी स्कूल बना जंग का मैदान, रसोइया और प्रधानाध्यापिका बनी एक-दूसरे की जानी-दुश्मन, जानें क्यों?

शहर विधानसभा क्षेत्र के निरीक्षण से पूर्व विशेष रोल प्रेक्षक ने बांसगांव विधानसभा क्षेत्र का भी भ्रमण किया। वहां भी उन्होंने बीएलओ एवं मतदाताओं से संवाद कर एसआईआर कार्यों की समीक्षा की तथा मतदाता जागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के अधिकार के प्रति प्रेरित करने पर बल दिया।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 18 December 2025, 1:52 AM IST