हिंदी
काठगोदाम पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान सट्टा खाई–बाड़ी करते एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से सट्टा पर्चियां और नकदी बरामद की। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Dehradun: काठगोदाम क्षेत्र में सट्टे के अवैध कारोबार पर नकेल कसते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिले में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने हाल ही में सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को रणनीति के तहत चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसी अभियान के तहत रविवार को काठगोदाम पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी।
एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल और सीओ हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस जब भद्यूनी रोड पर पहुंची तो उन्हें एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से तीन सट्टा पर्चियां, एक पेन और 1230 रुपये बरामद हुए। जांच में सामने आया कि युवक वहीं पर सट्टे की खाई–बाड़ी कर रहा था, जिसके बाद उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।
Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग में भालू फंसा तारबाड़ में, वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद किया बेहोश
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनिल कुमार निवासी गोल डिग्गी ठोकर लाइन, काठगोदाम के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या 157/2025 के तहत जुआ अधिनियम की धारा 13 में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक, कई बड़े फैसले लिए
पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी अभियान इसी तरह जारी रहेगा और क्षेत्र में फैले अवैध सट्टा नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने की तैयारी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध खेल या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध को जड़ से खत्म किया जा सके।