हिंदी
मैनपुरी के प्राथमिक विद्यालय पावर हाउस का हैं। आरोप है कि विद्यालय के स्टाफ द्वारा बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही है, वहीं कुछ बच्चों से फावड़े के जरिए खुदाई का काम भी कराया गया।
बच्चों से झाड़ू लगवाती शिक्षक
Mainpuri: मैनपुरी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले नन्हे बच्चों से पढ़ाई की जगह मजदूरी कराए जाने के आरोप लगे हैं। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पावर हाउस के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।
पूरा मामला मैनपुरी के प्राथमिक विद्यालय पावर हाउस का हैं। आरोप है कि विद्यालय के स्टाफ द्वारा बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही है, वहीं कुछ बच्चों से फावड़े के जरिए खुदाई का काम भी कराया गया। वीडियो और तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई छोड़ स्कूल परिसर में श्रम कार्य कर रहे हैं।
Mainpuri News: ठंड को भगाना बना जानलेवा, भोगांव में जबरदस्त विस्फोट, जानिये क्या हुआ फिर
यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पावर हाउस के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों से इस तरह काम कराना न सिर्फ नियमों के खिलाफ है, बल्कि बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ है।
Mainpuri | Video | मैनपुरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने दिया बड़ा बयान
फिलहाल मामले की जानकारी संबंधित विभाग तक पहुंचा दी गई है। देखना होगा कि शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन इस गंभीर आरोप पर क्या कार्रवाई करता है।