हिंदी
जनपद के नगर निगम गोरखपुर की बहुप्रतीक्षित मल्टी स्टोरी पार्किंग, जल कल गोलघर के संचालन हेतु ठेका आवंटन की प्रक्रिया आगामी 19 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी।
प्रतीकात्मक छवि
Gorakhpur: गोरखपुर में नगर निगम गोरखपुर की बहुप्रतीक्षित मल्टी स्टोरी पार्किंग, जल कल गोलघर के संचालन हेतु ठेका आवंटन की प्रक्रिया आगामी 19 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार ने बताया कि नगर निगम द्वारा निर्धारित तिथि को सदन हाल में सुबह 11 बजे से खुली बोली (ओपन बिडिंग) की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। इस खुली बोली में भाग लेने वाले इच्छुक ठेकेदारों को नियमानुसार अवसर प्रदान किया जाएगा।
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि खुली बोली की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी होगी और इसमें वही ठेकेदार भाग ले सकेंगे, जिन्होंने नगर निगम द्वारा निर्धारित शर्तों और नियमों को पूरा किया होगा। बोली प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक औपचारिकताओं का पालन किया जाएगा तथा मौके पर ही बोली राशि दर्ज की जाएगी। अधिकतम बोली लगाने वाले बोलीदाता को मल्टी स्टोरी पार्किंग के संचालन का ठेका प्रदान किया जाएगा।
Gorakhpur News: खजनी कस्बे की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, थाने के सामने जाम, पुलिस नदारद
उन्होंने बताया कि गोलघर क्षेत्र गोरखपुर का प्रमुख व्यावसायिक एवं भीड़भाड़ वाला इलाका है, जहां पार्किंग की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। मल्टी स्टोरी पार्किंग के संचालन से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि आम नागरिकों, व्यापारियों और आगंतुकों को भी सुविधा मिलेगी। इससे सड़क किनारे अव्यवस्थित पार्किंग पर भी प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा।
Gorakhpur News: खजनी कस्बे की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, थाने के सामने जाम, पुलिस नदारद
नगर निगम प्रशासन ने सभी इच्छुक ठेकेदारों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर सदन हाल में उपस्थित होकर खुली बोली प्रक्रिया में भाग लें। बोली से संबंधित शर्तें एवं अन्य विवरण नगर निगम कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।
अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि बोली प्रक्रिया पूरी होने के बाद ठेके की शर्तों के अनुसार संचालन शुरू कराया जाएगा तथा पार्किंग व्यवस्था को सुचारु एवं व्यवस्थित रखने के लिए नियमित निगरानी भी की जाएगी। नगर निगम का उद्देश्य है कि शहरवासियों को बेहतर, सुरक्षित और सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।