गोरखपुर में नशे के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार, 105 ग्राम हेरोइन के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार; पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत झीनक निषाद को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 105 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम था और वह कई आपराधिक मामलों में शामिल था।

Gorakhpur: गोरखपुर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चिलुआताल थाना पुलिस, एसओजी/स्वाट टीम, और एंटी थेफ्ट सेल की संयुक्त कार्रवाई में एक 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त को 105 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 21 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई

गोरखपुर पुलिस की यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के मार्गदर्शन में और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चिलुआताल उप निरीक्षक सूरज सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने एक सटीक सूचना के आधार पर घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

राजमिस्त्री का बेटा अब IPL के मैदान में मचाएगा धमाल, पंजाब किंग्स ने 30 लाख में खरीदा गोरखपुर का लाल

गिरफ्तारी और बरामदगी

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान झीनक निषाद (28) पुत्र रामसजन निषाद निवासी ग्राम जंगल धूषण (हसनपुर), थाना पिपराईच, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। अभियुक्त पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से पुलिस की रडार पर था। पुलिस ने उसके कब्जे से 105 ग्राम अवैध हेरोइन, एक की-पैड मोबाइल फोन और 1000 रुपये नकद बरामद किए हैं।

अपराधी का आपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार झीनक निषाद एक शातिर अपराधी है, जो गोरखपुर जिले के विभिन्न थानों में सक्रिय था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, और गुंडा अधिनियम सहित कुल 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसका आपराधिक इतिहास पिपराईच, शाहपुर, गुलहरिया और चिलुआताल थानों में फैला हुआ है।

गोरखपुर में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, 1.10 करोड़ की हेरोइन संग दो तस्कर दबोचे

पुलिस कार्रवाई हुई तेज

गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने चिलुआताल थाना में मुकदमा (813/2025) दर्ज कर लिया है, जिसमें धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अब हेरोइन के स्रोत और नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है और मादक पदार्थों की तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए और भी बड़े कदम उठाए जाएंगे।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 17 December 2025, 9:15 PM IST