हिंदी
गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना गीडा क्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने 530 ग्राम नाजायज हीरोइन (स्मैक) के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Gorakhpur: गोरखपुर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना गीडा क्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने 530 ग्राम नाजायज हीरोइन (स्मैक) के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद हीरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है, जिससे इस कार्रवाई को जिले की बड़ी उपलब्धियों में गिना जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना प्रभारी ANTF गोरखपुर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर छापेमारी कर अभियुक्त छेदी यादव पुत्र पलकधारी यादव निवासी चकला अव्वल थाना राजघाट तथा अरूण सिंह पुत्र लालाजी सिंह निवासी चरण लाल चौक दुर्गावाड़ी रोड थाना कोतवाली, जनपद गोरखपुर को दबोच लिया। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 530 ग्राम अवैध हीरोइन के साथ घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
गोरखपुर में दुष्कर्म और पॉक्सो मामला, कोर्ट ने आरोपियों को सुनाई ये सजा
पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्त लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त थे और गोरखपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त छेदी यादव का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ पूर्व में मारपीट, छेड़छाड़, पोक्सो एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति स्पष्ट होती है।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना गीडा में मु0अ0सं0 704/25 धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह के तार किन-किन जिलों और राज्यों से जुड़े हैं तथा इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। बरामद मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्यों के आधार पर नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।
गोरखपुर के स्कूलों के बदलेंगे हालात; नगर आयुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक
इस सफल अभियान में ANTF और थाना गीडा की संयुक्त टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है और आम जनता ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है।