गोरखपुर के स्कूलों के बदलेंगे हालात; नगर आयुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक

नगर आयुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छ स्कूल प्रतिस्पर्धा कराये जाने हेतु चयनित टीम एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ एक बैठक की गयी। बैठक में महानगर के समस्त स्कूल के बीच एक वृहद प्रतिस्पर्धा कराये जाने पर विचार किया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 17 December 2025, 12:41 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर के नगर आयुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छ स्कूल प्रतिस्पर्धा कराये जाने हेतु चयनित टीम एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ एक बैठक की गयी। बैठक में महानगर के समस्त स्कूल के बीच एक वृहद प्रतिस्पर्धा कराये जाने पर विचार किया गया।

महानगर के स्कूलों में बच्चो को पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण अन्य विषयों पर आपसी प्रतिस्पर्धा कराते हुए चयनित बच्चो, स्कूलों को पुरस्कृत किये जाने के साथ ही जनता के बीच में भी प्रदर्शित किया जाएगा। प्रतिस्पर्धा हेतु विभिन्न विषयो जैसे ग्रीन स्कूल, क्लीन स्कूल, कबाड से जुगाड एवं अन्य ऐसी गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया जाएगा जिससे अच्छी आदतों के सीखने की प्रेरणा मिल सके।

गोरखपुर: मंडल में जेई-एईएस टास्क फोर्स की सख्त समीक्षा, बेवजह रेफरल पर होगी कार्रवाई

बच्चो के बीच में एक स्वच्छ एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जाग्रत हो साथ ही स्कूलों की बीच होने वाली प्रतिस्पर्धा से जनता के बीच में स्कूलों के स्तर को मापने में सहयोग मिल सकें। इस हेतु नगर आयुक्त महोदय यह भी इंगित किया कि जो बच्चे एवं स्कूल इस प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करेगें उनको सम्मानित भी किया जाएगा। इस हेतु प्रभावशाली टूलकिल तैयार करने हेतु टीम को निर्देशित किया गया। इस प्रकार स्वच्छ विद्यालय प्रतिस्पर्धा कराये जाने से जहा बच्चो को अच्छी आदतों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी वही स्कूल भी आपस में प्रतिस्पर्धा कर अपनी श्रेणी में सुधार कर सकेगें।

Gorakhpur News: बेलघाट में सनसनीखेज वारदात का खुलासा, हत्या के प्रयास में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

बैठक में समस्त अपर नगर आयुक्त, समस्त जोनल अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सह प्रभारी एसबीएम, जोनल सफाई अधिकारी, समस्त सफाई निरीक्षक आदि उपस्थित रहें।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 17 December 2025, 12:41 AM IST