गोरखपुर में संचारी रोगों के खिलाफ विशेष अभियान: महापौर ने दिखाई झंडी, नगर आयुक्त ने दिए निर्देश
गोरखपुर नगर निगम ने डेंगू, मलेरिया जैसे रोगों के बढ़ते खतरे को देखते हुए फॉगिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे का बड़ा अभियान शुरू किया है। सभी वार्डों में विशेष टीमें काम करेंगी। नगर आयुक्त ने स्वच्छता और जलजमाव से बचाव की अपील की है। नगर निगम की यह पहल ऐसे समय में आई है जब पूरे पूर्वांचल क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है।