Gorakhpur News: झमाझम बारिश के बाद जलभराव से जूझा शहर, नगर आयुक्त ने दिए कार्रवाई के निर्देश

शुक्रवार सुबह हुई तेज झमाझम बारिश ने शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 May 2025, 12:34 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में शुक्रवार सुबह हुई तेज झमाझम बारिश ने शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात को गंभीर होता देख नगर आयुक्त खुद फील्ड में उतरे और जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने और जल निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, नगर आयुक्त का निरीक्षण सिविल लाइन क्षेत्र की एचपी स्कूल वाली गली से शुरू हुआ, जहां जलभराव की स्थिति सबसे अधिक गंभीर थी। उन्होंने मौके पर मौजूद ज़ोनल अधिकारी और सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया कि तत्काल पंपों के माध्यम से पानी निकाला जाए और नालियों की सफाई तत्काल प्रभाव से कराई जाए।

निरीक्षण के समय मौसम ने ढाया कहर

इस निरीक्षण के दौरान मौसम ने भी कहर ढाया। तेज ओलावृष्टि के कारण नगर आयुक्त की गाड़ी का आगे का शीशा और बोनट क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन उन्होंने बिना रुके निरीक्षण जारी रखा। इस कर्मठता ने नगर निगम के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सक्रिय कर दिया।

किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

नगर आयुक्त ने सभी ज़ोनल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते रहें और नालियों की नियमित सफाई की मॉनिटरिंग करें ताकि भविष्य में जलभराव जैसी समस्या दोबारा न हो। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

साथ ही, निर्माण विभाग के अभियंताओं को भी सतर्क किया गया। सभी अधिशासी, सहायक और अवर अभियंताओं को आदेश दिया गया कि पंप, सम्पवेल आदि तकनीकी उपकरणों को पूरी तरह कार्यशील अवस्था में रखें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत चालू करें।

जलकल विभाग को दिए गए निर्देश

इसके अलावा, जलकल विभाग को भी विशेष निर्देश दिए गए कि सक्शन मशीनों की मदद से जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी शीघ्र हटाया जाए, जिससे नागरिकों को आवाजाही में कोई परेशानी न हो।

इस पूरे अभियान का उद्देश्य सिर्फ तत्काल राहत नहीं, बल्कि स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाना है। नगर आयुक्त के इस सक्रिय और संवेदनशील प्रयास की सराहना स्थानीय नागरिकों द्वारा भी की जा रही है।

Location : 

Published :