गोरखपुर: स्वच्छता को लेकर नगर आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश, गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में चयनित 13 आदर्श वार्डों में चल रहे स्वच्छता कार्यों की गहन समीक्षा की गई।किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गोरखपुर: नगर निगम सभागार में सोमवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में चयनित 13 आदर्श वार्डों में चल रहे स्वच्छता कार्यों की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि गोरखपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण में अग्रणी बनाने के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने चेतावनी दी कि जिन वार्डों में लोग सड़कों या नालियों में गोबर या कूड़ा फेंककर गंदगी फैला रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “ऐसे व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया जाए, चाहे वे यूजर चार्ज जमा करते हों या नहीं।” नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिया कि नियमित निगरानी करें और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ तुरंत दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

वाहनों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग

जानकारी के मुताबिक,  बैठक में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को सुदृढ़ बनाने पर विशेष जोर दिया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि जिन वार्डों में अतिरिक्त वाहन उपलब्ध कराए गए हैं, उनका रूट चार्ट बनाकर नियमित रूप से कलेक्शन कराया जाए। उन्होंने वाहनों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग को अनिवार्य बताते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर अनियमितता पाए जाने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

गोरखपुर: मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने चलाया जागरूकता अभियान, पढ़ें पूरी खबर

कर्मचारियों का वेतन रोका गया

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन कर्मचारियों का वेतन रोका गया है, उनकी स्थिति संबंधित निरीक्षक, वाहन प्रभारी और लेखा अधिकारी के माध्यम से स्पष्ट की जाए। नगर आयुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़े सभी तैयारियों को समय से पूरा करने का आदेश दिया। साथ ही, पार्षदों और MRF व RRR सेंटर संचालकों के साथ समन्वय बैठकें आयोजित करने के निर्देश भी दिए ताकि प्रत्येक स्तर पर एकजुटता से कार्य हो सके।

घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता

नगर आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक आदर्श वार्ड में IEC मोबिलाइज़र तैनात किए गए हैं जो घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएंगे। RRR सेंटर के माध्यम से उपयोगी सामग्री वितरण कार्यक्रम पार्षदों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, होम कम्पोस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए कंपोस्टर वितरण कार्यक्रम भी पार्षदों की उपस्थिति में किया जाएगा।

गोरखपुर: पारिवारिक रंजिश में चोरी का ड्रामा, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

अंत में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा, “स्वच्छ गोरखपुर हमारा सामूहिक लक्ष्य है। इसे केवल सख्त निगरानी और जनता के सहयोग से ही संभव बनाया जा सकता है।” इस अवसर पर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी, सफाई निरीक्षक, वाहन प्रभारी और संबंधित वार्डों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 7 October 2025, 6:18 PM IST

Advertisement
Advertisement