गोरखपुर: पारिवारिक रंजिश में चोरी का ड्रामा, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

गोरखपुर में पुलिस ने चोरी का अनोखा खुलासा किया है। दरअसल, गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर जिलेभर में चोरी, नकबजनी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर जिलेभर में चोरी, नकबजनी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कैम्पियरगंज पुलिस ने एक अनोखे  चोरी का खुलासा किया है। पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से यह बात सामने आई कि कथित चोरी की यह पूरी कहानी पारिवारिक रंजिश के चलते गढ़ी गई थी।

क्या है पूरी खबर?

घटना 4 अक्टूबर की है, जब थाना कैम्पियरगंज में वादिनी ने तहरीर दी कि अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर कीमती आभूषण- मंगलसूत्र, पाजेब, झुमका, अंगूठी, बाली, नथ, हार - और नकद 1,25,000 रुपये चोरी कर लिए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। जांच के दौरान घटनास्थल का गहन निरीक्षण करने पर पुलिस को मामला संदिग्ध लगा।

गोरखपुर में 63 वर्षीय व्यक्ति निकला हैवान, मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती से छेड़छाड़; जानें पूरा मामला

नेतृत्व में की गई जांच में चौंकाने वाला तथ्य

क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज विवेक कुमार तिवारी और थानाध्यक्ष राकेश रौशन कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया — चोरी का अधिकांश सामान घर के पास ही खेत में फेंका मिला। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वादी की पत्नी ने अपने पारिवारिक विवाद और सास-ननद से रंजिश के कारण स्वयं ही घर का सामान छत और खेत में फेंक दिया था तथा पूरे मामले को चोरी का रूप देकर झूठी तहरीर दे दी थी।

गोरखपुर: मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने चलाया जागरूकता अभियान, पढ़ें पूरी खबर

मुकदमे में अग्रिम विधिक कार्रवाई

पुलिस ने घटनास्थल से दो जोड़ी पायजेब, एक लॉकेट, टूटी मोती की माला, चार नाक की कीलें, झुमके, टप, नेपाली व रियाल के सिक्के, ₹28,100 नगद सहित पूरा सामान बरामद कर लिया। पुलिस अब मुकदमे में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। इस मामले का सफल अनावरण करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज विवेक कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष राकेश रौशन कुमार सिंह, उपनिरीक्षक भूपेंद्र कुमार तिवारी, आरक्षी सुरेश चंद्र सरोज, म0का0 संतोष यादव, का0 शर्ना यादव, म0हे0का0 सोनिया यादव तथा म0का0 रीता यादव शामिल रहे।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने तत्परता से जांच कर सच्चाई उजागर की, जिससे न केवल झूठी रिपोर्ट का भंडाफोड़ हुआ, बल्कि यह भी साबित हुआ कि पुलिस हर घटना की तह तक जाने में सक्षम है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 6 October 2025, 1:29 PM IST

Advertisement
Advertisement