गोरखपुर में 63 वर्षीय व्यक्ति निकला हैवान, मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती से छेड़छाड़; जानें पूरा मामला

जिले के गोला थाना क्षेत्र के एक गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां गांव के ही एक 63 वर्षीय व्यक्ति ने घर में घुसकर 19 वर्षीय मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती से छेड़खानी की। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: जिले के गोला थाना क्षेत्र के एक गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां गांव के ही एक 63 वर्षीय व्यक्ति ने घर में घुसकर 19 वर्षीय मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती से छेड़खानी की। युवती के शोर मचाने पर जब उसके पिता मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता की मां ने गोला थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डायनामाइट न्यूज के अनुसार, शनिवार की अपरान्ह पीड़िता की मां किसी परिजन के घर गई थीं। घर पर उनके पति सो रहे थे और बगल के कमरे में उनकी 19 वर्षीय मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटी विश्राम कर रही थी। इसी दौरान गांव का ही 63 वर्षीय व्यक्ति मौका पाकर घर में घुस गया और युवती के साथ जबरन छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने जब शोर मचाया तो पिता नींद से जागे और बेटी के कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपी को आपत्तिजनक हरकत करते देखा। पिता के विरोध करने पर आरोपी ने लाठी-डंडे से उन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

महिलाओं की सुरक्षा-सशक्तिकरण को गोरखपुर पुलिस का बड़ा अभियान, गांव-कस्बों में जागरूकता कार्यक्रम

आरोपी गाली-गलौज करते हुए धमकी देकर फरार

घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी गाली-गलौज करते हुए धमकी देता हुआ वहां से फरार हो गया। घटना के बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। महिला की तहरीर पर गोला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 (महिला की मर्यादा भंग करने का अपराध), 115(2) (गंभीर मारपीट का प्रयास), 352 (हमला या बल प्रयोग), 351(3) (अश्लील हरकत), एवं 333 (गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

गोरखपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ; सांसद रवि किशन ने दिखाई हरी झंडी

पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और पीड़िता व उसके परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस जघन्य घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और लोगों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 5 October 2025, 4:31 PM IST