गोरखपुर महोत्सव 2026 की तैयारियां तेज, DM ने की समीक्षा बैठक

गोरखपुर महोत्सव 2026 को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में सुरक्षा, ट्रैफिक, कलाकारों की सुविधाओं और कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 18 December 2025, 8:03 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर को एक बार फिर संस्कृति, कला और उत्सव के रंग में रंगने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जनवरी 2026 में होने वाले गोरखपुर महोत्सव को भव्य, सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। इसी कड़ी में विकास भवन सभागार, गोरखपुर में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी दीपक मीणा ने की। बैठक में महोत्सव की अब तक की तैयारियों का जायजा लिया गया।

चम्पा देवी पार्क में होगा आयोजन

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि बैठक में बताया गया कि गोरखपुर महोत्सव 2026 का आयोजन 11, 12 और 13 जनवरी को चम्पा देवी पार्क में किया जाएगा। यह महोत्सव जिले की सांस्कृतिक पहचान है और इसमें आम जनता की बड़ी भागीदारी रहती है, इसलिए हर व्यवस्था पहले से दुरुस्त रहनी चाहिए। उन्होंने सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ काम करने के निर्देश दिए।

इस पर खास फोकस

डीएम दीपक मीणा ने बैठक में पत्रकारों, अधिकारियों और विशिष्ट अतिथियों के लिए पास व्यवस्था, बाहर से आने वाले कलाकारों के ठहरने, खाने-पीने और आने-जाने की सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कलाकारों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए और सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं।

सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था होगी मजबूत

महोत्सव में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर खास जोर दिया गया। पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए कि सीसीटीवी निगरानी, भीड़ प्रबंधन, महिला सुरक्षा और आपातकालीन व्यवस्था पुख्ता रहे। वहीं ट्रैफिक पुलिस को पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने और यातायात सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए, ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो।

समापन में सीएम होंगे शामिल

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री करेंगे जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। इसे देखते हुए प्रशासनिक और सुरक्षा तैयारियों को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, टैलेंट हंट, इंटर स्कूल प्रतियोगिताएं, महिला प्रतियोगिताएं, स्थानीय कलाकारों को मंच, व्यावसायिक स्टॉल और फूड जोन जैसे कई आकर्षण होंगे। यह अब तक का सबसे बड़ा और यादगार गोरखपुर महोत्सव होगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 18 December 2025, 8:03 PM IST