हिंदी
गोरखपुर जनपद के पिपराइच थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 0.315 बोर का एक देशी तमंचा भी बरामद किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
हवाई फायरिंग में तमंचा बरामद
Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के पिपराइच थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 0.315 बोर का एक देशी तमंचा भी बरामद किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन में भरोसा बढ़ा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक पिपराइच के नेतृत्व में उप निरीक्षक विकास सिंह व पुलिस टीम ने थाना पिपराइच पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 854/2025 धारा 288 बीएनएस से संबंधित अभियुक्त नीतीश पासवान को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नीतीश पासवान पुत्र शंभू पासवान निवासी राजी सेमरा नंबर-2, थाना गुलरिया, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त 0.315 बोर का देशी तमंचा बरामद किया, जिसके आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 की बढ़ोत्तरी की गई है। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पंचायती राज की साख पर धक्का, ग्राम प्रधान पर गंभीर धाराओं में FIR; जानिए क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17 दिसंबर 2025 को वादी द्वारा थाना पिपराइच पर तहरीर दी गई थी कि पूर्व के एक विवाद को लेकर अभियुक्त नीतीश पासवान उनके घर के सामने पहुंचा और हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी की तलाश तेज कर दी।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ पिपराइच थाने में पहले से मारपीट, गाली-गलौज, धमकी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आरोपी पहले भी कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन चुका है।
गोरखपुर: रेलवे में फर्जी नौकरी का काला खेल बेनकाब, गैंगस्टर की 1 करोड़ की संपत्ति जब्त
इस सफल कार्रवाई में उप निरीक्षक विकास कुमार सिंह, उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव, कांस्टेबल सुजीत सिंह एवं कांस्टेबल अजीतH कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में किसी भी प्रकार की फायरिंग, गुंडागर्दी या दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।