बुलंदशहर में सड़क किनारे मिला युवक का लहुलुहान शव, इलाके में मची सनसनी

बुलंदशहर में थाना शिकारपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब पहासू रोड स्थित टक्कर नगलिया के पास सड़क किनारे एक युवक का लहुलुहान शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। युवक का शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 18 December 2025, 7:21 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: जिले के थाना शिकारपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब पहासू रोड स्थित टक्कर नगलिया के पास सड़क किनारे एक युवक का लहुलुहान शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। युवक का शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

क्या है मामला

मृतक की पहचान गांव अचलपुर निवासी 25 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गौरव अपनी किसी निजी रिश्तेदारी से अपने घर के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता होने लगी। सुबह सड़क किनारे उसका शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। शव पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

शव को लिया कब्जा

सूचना पर पहुंची थाना शिकारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर चोटों के निशान मिलने से परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

बुलंदशहर की सड़कों पर उतर आए वकील, High Court बेंच की मांग को लेकर कलक्ट्रेट को घेरा; निकाला जुलूस

कड़ी कार्रवाई की मांग

मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि गौरव की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर भी जिस हालत में उसका शव मिला है, उससे साफ जाहिर होता है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और मृतक के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह आखिरी बार किसके संपर्क में था। साथ ही मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है।

बुलंदशहर: फीस की मनमानी वसूली से तंग छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ उठाया ऐसा कदम…. फिर छूटे पुलिस के भी पसीने

पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा और यदि यह हत्या का मामला पाया जाता है तो आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 18 December 2025, 7:21 PM IST