

मैनपुरी के निजी बस संचालकों ने एआरटीओ कार्यालय के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बसों का संचालन बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। चवन ऋषि मोटर यूनियन के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में संचालकों ने ईशन नदी चौराहे पर एकत्र होकर अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप है कि कुसमरा-मैनपुरी मार्ग पर अनधिकृत ऑटो संचालन से बस सेवाएं प्रभावित हो रही हैं और अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
निजी बस संचालकों का एआरटीओ के खिलाफ हंगामा
Mainpuri News: मैनपुरी में परिवहन व्यवस्था को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। निजी बस संचालकों ने मैनपुरी के एआरटीओ (ARTO) कार्यालय के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बसों को खड़ा कर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन चवन ऋषि मोटर यूनियन के बैनर तले किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बस मालिक और चालक शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे पिछले 8 महीनों से लगातार समस्याओं का सामना कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन और परिवहन विभाग उनकी शिकायतों को अनदेखा कर रहा है। उनकी मुख्य शिकायत यह है कि मैनपुरी-कुसमरा मार्ग पर अनधिकृत रूप से तीन पहिया ऑटो बड़ी संख्या में सवारियों को उठाकर ले जाते हैं, जिससे बस संचालकों को न तो सवारी मिल पा रही है और न ही डीजल का खर्च निकल पा रहा है।
प्रदर्शन का मुख्य कारण
बस मालिक रजनेश कुमार ने बताया कि मैनपुरी-कुसमरा मार्ग एक प्राइवेट रोड है, जिस पर लगभग 35 से 40 बसें रोजाना चलती हैं। प्रत्येक बस का 7314 रुपये प्रति माह टैक्स भी नियमित रूप से सरकार को जमा किया जाता है। इसके बावजूद इस मार्ग पर अनधिकृत तीन पहिया वाहन (ऑटो) मनमाने ढंग से चल रहे हैं और सवारियां उठा ले जाते हैं, जिससे बसों की कमाई ठप हो गई है। उन्होंने कहा कि हमने कई बार आगरा आरटीओ और मैनपुरी के एआरटीओ को इस संबंध में ज्ञापन और शिकायती पत्र दिए हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इससे तंग आकर हमने सामूहिक रूप से बसों का संचालन रोक दिया है।
यूनियन पदाधिकारियों का बयान
प्रदर्शन में चवन ऋषि मोटर यूनियन के पदाधिकारी विवेक कुमार ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हमारी गाड़ियां अब सड़कों पर इसलिए नहीं चल पा रही हैं क्योंकि सवारी नहीं मिल रही। डीजल के खर्च तक नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में हम गाड़ियों को कैसे चलाएं? उन्होंने आगे कहा कि हमने हर कार्यालय के चक्कर काटे, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिले, कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारी आदेश तो पारित करते हैं, लेकिन उनका पालन नहीं होता। इससे हमारी समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है।
एआरटीओ के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने एआरटीओ मैनपुरी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने अपनी समस्याओं को विस्तार से बताया और समाधान की मांग की।
1. मैनपुरी-कुसमरा मार्ग पर अवैध ऑटो संचालन पर रोक लगे।
2. बसों की सुरक्षा और संचालन में सुधार लाया जाए।
3. नियमित टैक्स देने के बावजूद प्रशासनिक अनदेखी बंद हो।
4. सुनवाई के लिए एक स्थायी परिवहन शिकायत समिति बनाई जाए।
प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
प्रदर्शन के दौरान बस संचालकों ने प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि अधिकारी सिर्फ आदेश पारित करते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे जिलेभर में चक्का जाम करने को मजबूर होंगे।