

IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर दिल दहला देने वाला खुलासा किया है। हाल ही में पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक के बाद चहल ने बताया कि वे इतने तनाव में थे कि आत्महत्या तक के विचार आने लगे थे। उन्होंने डिप्रेशन, क्रिकेट से दूरी, नींद की कमी और सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर भी खुलकर अपनी बात रखी।
युजवेंद्र चहल का बड़ा खुलासा
New Delhi: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए हैट्रिक लेने वाले युजवेंद्र चहल ने क्रिकेट से हटकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसने उनके फैंस और पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया। अपने और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद चहल ने राज शमनी के पॉडकास्ट में यह स्वीकार किया कि वह मानसिक रूप से बेहद बुरे दौर से गुजरे हैं।
डिप्रेशन में डूबे थे चहल
चहल ने भावुक होते हुए कहा कि चार-पांच महीने तक मैं गहरे डिप्रेशन में था। मुझे एंग्जाइटी अटैक आते थे और कई बार आंखों के सामने अंधेरा छा जाता था। मैं केवल दो से तीन घंटे ही सो पाता था। मेरे मन में आत्महत्या करने का भी ख्याल आया, क्योंकि मुझे लगता था कि मेरा दिमाग काम ही नहीं कर रहा है। उन्होंने बताया कि उस समय सिर्फ कुछ खास लोग ही थे, जिनसे वे बात करते थे, वरना इस दर्द को उन्होंने अकेले झेला।
क्रिकेट से लिया था ब्रेक
अपने बयान में चहल ने स्वीकार किया कि निजी जीवन की परेशानियों ने उनके खेल को भी प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि मैं मैदान पर पूरी तरह फोकस नहीं कर पा रहा था। इसलिए मैंने खुद से कहा कि मुझे ब्रेक लेना चाहिए। मेरे पास सब कुछ था पैसा, नाम, शोहरत लेकिन अंदर से खालीपन था। यह भावनात्मक तनाव उन्हें धीरे-धीरे क्रिकेट से दूर ले जा रहा था।
‘मैंने किसी को धोखा नहीं दिया’
तलाक के बाद सोशल मीडिया पर चहल को तरह-तरह की बातें सुननी पड़ीं। कई लोगों ने उन्हें धोखेबाज तक कहा। इस पर उन्होंने दो टूक कहा कि मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया। मुझसे ज्यादा वफादार आदमी शायद आपको न मिले। मेरे पास दो बहनें हैं, इसलिए मुझे अच्छे से पता है कि महिलाओं का सम्मान कैसे करना है। उन्होंने सोशल मीडिया की ट्रोलिंग को गलत ठहराते हुए कहा कि लोग बिना सच्चाई जाने कुछ भी लिख देते हैं।
'लोग कुछ भी सोच लेते हैं'
पॉडकास्ट में चहल ने इस बात पर भी नाराज़गी जताई कि कैसे लोग किसी को किसी के साथ देखकर अंदाज़े लगाने लगते हैं। उनका कहना था कि सिर्फ इसलिए कि आप किसी के साथ देखे गए, इसका मतलब यह नहीं कि आप रिश्ते में हैं। लोग व्यूज के लिए कुछ भी लिख देते हैं। जब आप एक बार प्रतिक्रिया देते हैं, तो लोग जानबूझकर छेड़ते हैं। चहल ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अब तक जवाब नहीं दिया था, लेकिन अब सही समय पर सच सबके सामने रखा है।
IPL 2025 में किया शानदार प्रदर्शन
हालांकि निजी जीवन में इतने तनावों के बावजूद युजवेंद्र चहल ने मैदान पर खुद को साबित किया। IPL 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने एक हैट्रिक ली, जो उनके करियर की खास उपलब्धियों में से एक रही। उनके खेल ने दिखाया कि मानसिक मजबूती और प्रोफेशनलिज़्म कैसे निजी परेशानियों के बावजूद बनाए रखा जा सकता है।