महराजगंज में बड़ा पुलिस फेरबदल, एसपी सोमेंद्र मीणा ने किए 14 पुलिसकर्मियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

महराजगंज में कानून-व्यवस्था को मजबूती देने के लिए एसपी सोमेंद्र मीणा ने 14 पुलिसकर्मियों का व्यापक स्थानांतरण किया। कई थानों में नई तैनाती हुई हैं। महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण किए गए हैं।

Maharajganj: जिले में कानून-व्यवस्था को अधिक सुदृढ़, त्वरित और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने सोमवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया। प्रशासनिक और जनहित में किए गए इस बदलाव में 14 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी संबंधित अधिकारी तुरंत अपना नया कार्यभार ग्रहण करें और अनुपालन रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराएं।

एसपी सोमेंद्र मीणा के इस निर्णय को जिले में बेहतर थाना प्रबंधन, गश्त व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, जिन क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक और जनसुनवाई से जुड़े मुद्दों पर अधिक सक्रिय पुलिसिंग की जरूरत थी, वहां तैनातियों में विशेष प्राथमिकता दी गई है।

एलन मस्क का दावा: 20 साल में इंसानी दिमाग Optimus में अपलोड होगा, जानें कैसे?

नगर क्षेत्र में सबसे अहम बदलाव

इस सूची में सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करने वाला नाम उपनिरीक्षक धर्मेंद्र जैन का है। उन्हें थाना घुघली से स्थानांतरित कर नगर चौकी प्रभारी बनाया गया है। नगर क्षेत्र में बढ़ती आवाजाही, यातायात दबाव और बाजार क्षेत्र की सुरक्षा जरूरतों को देखते हुए यह पोस्टिंग काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि उनके अनुभव का लाभ नगर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में मिलेगा।

जिले के कई मुख्य थानों पर भी महत्वपूर्ण फेरबदल किया गया है। उपनिरीक्षक राकेश कुमार को थाना फरेंदा से हटाकर कोतवाली क्षेत्र की जेल चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं अभय कुमार उपाध्याय को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर चौकी सेवतरही (थाना परसामलिक) भेजा गया है।

बिहार में करारी हार के बाद तेजस्वी यादव के घर पर हुई हाई-लेवल बैठक, जानें अंत में क्या फैसला लिया?

उदयभान यादव को जेल चौकी से हटाकर थाना पनियरा में नई तैनाती दी गई है, जबकि गोविन्दर यादव को चौकी सेवतरही से हटाकर थाना फरेंदा भेजा गया है। माना जा रहा है कि फरेंदा क्षेत्र में हाल के दिनों में अपराध संबंधी कुछ मामलों में तेजी देखी गई थी, जिसके चलते यहां अनुभवी अधिकारियों की तैनाती आवश्यक समझी गई। एसपी द्वारा जारी सूची में यह भी शामिल है कि ओम प्रकाश सिंह को पुलिस लाइन से थाना भिटौली भेजा गया है।

इन पुलिस कर्मियों का भी हुआ तबादला

अभिषेक जायसवाल को परसामलिक से स्थानांतरित कर थाना श्यामदेउरवा तैनात किया गया है। अरविंद कुमार को सिंदुरिया से हटाकर थाना भिटौली भेजा गया। आरक्षी विजय बहादुर को घुघली से फरेंदा स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही निचलौल, कोतवाली, पनियरा, घुघली समेत कई थानों में आरक्षियों, मुंशी वर्ग के कर्मचारियों और आवश्यक स्टाफ को भी नई तैनाती दी गई है। पुलिस विभाग के भीतर इसे रूटीन प्रशासनिक बदलाव माना जा रहा है, लेकिन कई पदों पर बदलाव को रणनीतिक और कानून-व्यवस्था सुधार से जोड़कर देखा जा रहा है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 17 November 2025, 7:40 PM IST