

चंदौली के डुमरिया गांव की एक महिला ने प्रधान पति पर अश्लील बातचीत और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने अपने दिव्यांग पति के लिए सरकारी लाभ दिलाने के बदले अनैतिक मांगों का आरोप लगाया है। पीड़िता ने डीएम व एएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता ने डीएम व एएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की
Chandauli: जिले के नौगढ़ तहसील अंतर्गत डुमरिया गांव में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक दिव्यांग की पत्नी ने गांव के प्रधान पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसके दिव्यांग पति को आवास और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर प्रधान पति ने अश्लील बातचीत की और आधी रात को फोन कर प्रेम प्रस्ताव भी दिया।
पीड़िता ने बताया कि उसका पति एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद वह शारीरिक रूप से पूरी तरह सक्षम नहीं रह गया। वह परिवार का भरण-पोषण कर पाने में भी असमर्थ है। ऐसे में महिला ने आवास योजना और अन्य सरकारी सुविधाओं के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया। इसी दौरान गांव के प्रधान पति लालचंद ने उसे मदद का भरोसा दिया।
पीड़िता ने बताई पूरी घटना
मदद का भरोसा देने वाले लालचंद का असली चेहरा तब सामने आया जब उसने आधी रात को महिला को फोन कर अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं। महिला के अनुसार, लालचंद ने उससे कहा कि अगर वह उसे प्रेम करती है तो वह उसकी हर जरूरत पूरी करेगा। इतना ही नहीं, उसने कई बार फोन पर गंदी बातें भी कीं। महिला ने प्रधान पति की बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और सबूत के तौर पर डीएम और पुलिस को सौंप दिया है।
घटना से आहत महिला ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान नौगढ़ तहसील में डीएम और अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर से मिलकर आपबीती सुनाई और न्याय की मांग की। महिला ने स्पष्ट किया कि उसने यह कदम मजबूरी में उठाया क्योंकि प्रधान पति ने उसकी गरीबी और विवशता का फायदा उठाने की कोशिश की।
महिला द्वारा सौंपे गए बातचीत के रिकॉर्ड को सुनने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
स्थानीय ग्रामीणों में इस घटना के सामने आने के बाद आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि गांव का प्रतिनिधि ही इस तरह की हरकत करेगा, तो आम लोग कहां जाएं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।