हिंदी
डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें ऑपरेशन कायाकल्प, दिव्यांग अनुकूल शौचालय निर्माण और विद्यालयों की अवस्थाओं पर चर्चा की गई। डीएम ने सभी अधिकारियों को तेजी लाने की चेतावनी दी।
जिलाधिकारी ने कार्यों की प्रगति की समीक्षा
Maharajganj: महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निपुण भारत मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों के कायाकल्प कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन करना था। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से ब्लॉकवार जानकारी प्राप्त की और संबंधित कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी जताई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों से दिव्यांग अनुकूल शौचालयों के निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने पाया कि कई ब्लॉकों में इस कार्य की प्रगति बहुत धीमी है। इसके बाद उन्होंने सख्त आदेश दिया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी विद्यालयों में दिव्यांग अनुकूल शौचालयों का निर्माण पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य शासन की प्राथमिकताओं में शामिल हैं और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने विकासखंडवार जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मलबे को शीघ्र हटाने और भवनों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की शिक्षा का वातावरण स्वस्थ और सुरक्षित होना चाहिए और जर्जर भवनों की स्थिति को सुधारने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन (एमडीएम), किचन गार्डन, बाउंड्रीवाल, विद्युत कनेक्शन और सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालयों की प्रगति का भी मूल्यांकन किया। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी कार्यक्रम सही तरीके से चल रहे हों और किसी भी स्तर पर कोई रुकावट न हो।
महराजगंज-गोरखपुर बॉर्डर पर मचा हड़कंप, रेड और AK-47 गैंग पर मुकदमा; थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
बैठक में जिलाधिकारी ने उन ब्लॉकों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, जिनमें कार्य की गति धीमी थी। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि इन क्षेत्रों में त्वरित गति से कार्य पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता और अवसंरचना में सुधार के लिए सभी अधिकारियों को मिलकर काम करना होगा।