गाजियाबाद की गाड़ी से मुजफ्फरनगर में मर्डर: जिस थाली में खाया, उसी में किया छेद, पढ़ें चौंकाने वाला मामला

मुजफ्फरनगर के एक टोल प्लाजा पर ड्यूटी में लापरवाही को लेकर शुरू हुआ विवाद खून-खराबे में बदल गया। टोकने से नाराज टोलकर्मियों ने डिप्टी मैनेजर का अपहरण कर हत्या कर दी और मैनेजर को बुरी तरह पीटा। पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया, जबकि तीसरा आरोपी भी पकड़ा गया। आरोपियों के पास से अवैध हथियार और वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद हुई है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 20 September 2025, 11:00 AM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: राज्य में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ गए जब ड्यूटी में देर से आने की मामूली बात को लेकर टोलकर्मियों ने दो वरिष्ठ अधिकारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। एक की हत्या कर दी गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी को भी दबोच लिया गया है।

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र में स्थित दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने टोल प्लाजा का है। टोल प्लाजा के मैनेजर मुकेश चौहान और डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे ने कर्मचारियों शुभम चौधरी और शेखर को ड्यूटी पर देर से पहुंचने को लेकर टोक दिया था। इस बात पर दोनों कर्मचारी आगबबूला हो गए और अपने साथियों के साथ मिलकर पहले दोनों अधिकारियों से मारपीट की।

“मर जाऊंगी, लेकिन वीडियो डिलीट नहीं करूंगी”…मुन्ना नाई की बेटी ने बाराबंकी पुलिस की नाक में किया दम

डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे की हत्या

इस मारपीट में मैनेजर मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि डिप्टी मैनेजर अरविंद को कार में जबरन डालकर अगवा कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। अगले दिन शुक्रवार को मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में पुलिस को एक खून से सनी लाश मिली, जिसकी पहचान डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे के रूप में हुई।

दो बदमाश गिरफ्तार और एक फरार

एसएसपी और एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब हत्यारों की तलाश तेज की तो शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी फरार होने की फिराक में हैं। पुलिस ने छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहा पर घेराबंदी कर दी। पुलिस को देख आरोपियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो आरोपी शुभम और शेखर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।

पिस्टल दिखाकर युवक बोला- मूड खराब हुआ तो खुद को मार दूंगा और तुमको भी, CM योगी को दी धमकी

एसपी सिटी का बयान

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी हत्या, मारपीट और अपहरण की वारदात में शामिल थे। इनका पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। मौके से एक अर्टिगा कार, अवैध तमंचे, कारतूस, डंडे और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पहले टोल मैनेजर से अभद्रता की और फिर मिलकर हत्या की योजना को अंजाम दिया। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

Location :