

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक लड़की द्वारा थाने के सामने बनाई गई इंस्टाग्राम रील ने पुलिस को संकट में डाल दिया। रील वायरल हुई तो पुलिस रील डिलीट करवाने पहुंची, लेकिन लड़की छत पर चढ़ गई, चाकू लहराया और आत्महत्या की धमकी दी। पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।
रूबी और बाराबंकी पुलिस के बीच तकरार
Barabanki: बॉर्डर पर देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी हो या थाने में कानून-व्यवस्था का पालन इन सबके बीच अब सोशल मीडिया का दबाव भी पुलिस के लिए एक नई चुनौती बनता जा रहा है। ताजा मामला बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव से सामने आया है, जहां एक युवती द्वारा थाने के सामने इंस्टाग्राम रील बनाए जाने पर ऐसा हंगामा खड़ा हुआ कि पुलिस को खुद पीछे हटना पड़ा।
रील वायरल, पुलिस अलर्ट
गांव के निवासी मुन्ना नाई की बेटी रूबी (उर्फ रूही) उम्र 22 वर्ष सोशल मीडिया पर एक्टिव है और अक्सर रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती है। गुरुवार को उसने बड्डूपुर थाने के मुख्य गेट के सामने एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो तेजी से वायरल हुआ और थाने के दरोगा अनिल पांडेय तक पहुंच गया। बिना अनुमति थाने जैसे संवेदनशील स्थान पर वीडियो बनाए जाने से पुलिस में हड़कंप मच गया। दरोगा दो-तीन सिपाहियों को लेकर रूही के घर पहुंचे और रील डिलीट करने को कहा।
ये 5 फ्लैगशिप अब आपके बजट में, सस्ते में पाएं Apple और Samsung फोन पर जबरदस्त ऑफर
चाकू लेकर छत पर चढ़ी लड़की, बोली- "हम सुसाइड कर लेंगे"
पुलिस को घर के बाहर देखकर रूही ने दरवाजा बंद कर लिया और कुछ ही देर में चाकू लेकर अपनी छोटी बहन के साथ छत पर चढ़ गई। पुलिस के बार-बार आग्रह के बावजूद वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुई। इस दौरान रूही की बहन वीडियो रिकॉर्डिंग करती रही।
बलिया शिक्षक हत्याकांड: एक आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, दूसरे ने दिया चकमा
दरोगा अनिल पांडेय ने रूही से कहा, “वीडियो डिलीट कर दो।” इस पर रूही का जवाब था, “हम मर जाएंगे लेकिन वीडियो नहीं हटाएंगे। हमारा वीडियो मिलियन में चल रहा है। अगर कुछ कहा तो सोशल मीडिया पर डाल देंगे।”
पुलिस और लड़की के बीच बातचीत
बातचीत के दौरान दरोगा ने पहले सख्त लहजे में बात की, फिर नरमी अपनाई, लेकिन युवती टस से मस नहीं हुई। बातचीत कुछ यूं हुई।
दरोगा: वीडियो डिलीट कर दीजिए।
रूही: नहीं करूंगी। हम सुसाइड कर लेंगे लेकिन डिलीट नहीं करेंगे।
दरोगा: परेशान न हों, आप से प्यार से बात कर रहे हैं।
रूही: हम डरते नहीं हैं। हम लड़कियां हैं, कुछ भी कर सकते हैं।
दरोगा: नाम बताओ।
रूही: हमारा कोई नाम नहीं है, लेकिन वीडियो नहीं हटाएंगे।
करीब एक घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद जब युवती नीचे नहीं उतरी तो पुलिस बिना कोई कार्रवाई किए लौट गई।
पुलिस के जाने के बाद बना एक और वीडियो
पुलिस के जाने के बाद रूही ने अपनी बहन के साथ मिलकर एक और वीडियो बनाया, जिसमें उसने सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई। वीडियो में उसने कहा, “हमने सिर्फ बाहर वीडियो बनाया, अंदर नहीं गए। अब पुलिस वाले धमकी दे रहे हैं कि जेल में डाल देंगे और पागल घोषित कर देंगे। गाना आया तो वीडियो बना लिया। अब आप ही हमारी मदद कर सकते हैं।”