Instagram में आया नया Auto Scroll फीचर, अब बिना टच किए देखें रील्स, जानें कैसे करेगा काम
Instagram ने अपने यूजर्स के अनुभव को और भी सहज और स्मार्ट बनाने के लिए नया Auto Scroll फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो लगातार Reels या वीडियो कंटेंट देखते हैं और हर बार स्क्रीन को टच नहीं करना चाहते। इस फीचर की मदद से अब Reels खुद-ब-खुद अगली वीडियो पर स्क्रॉल होती रहेंगी। फिलहाल यह फीचर कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए टेस्टिंग स्टेज में है, लेकिन Meta जल्द ही इसे वैश्विक स्तर पर रोलआउट करने की तैयारी कर रहा है।